September 24, 2024

क्रिकेटर केदार जाधव के पिता पुणे स्थित आवास से लापता, पुलिस ने तलाश की शुरू

0

नई दिल्ली

भारत के क्रिकेटर केदार जाधव से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। केदार जाधव के पिता महादेव जाधव पुणे स्थित अपने घर से सोमवार की सुबह से लापता हैं, जिसके बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।  

अलंकार पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि केदार जाधव की शिकायत के अनुसार उनके पिता को 'डेमेंशिया (भूलने की बीमारी) है। अधिकारी ने कहा, ''महादेव जाधव सुबह की सैर के लिए निकले और उसके बाद से गायब हैं। रिहाइशी परिसर के दरवाजे से निकलने के बाद से वह नजर नहीं आये हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है।''

      केदार जाधव भारत के लिए 73 वनडे खेल चुके हैं और 2007 से महाराष्ट्र के लिए रणजी क्रिकेट खेल रहे हैं। हालांकि, आईपीएल 2022 के बाद उनको सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज कर दिया था और 2023 में उनको कोई खरीदार नहीं मिला। ऐसे में वे इस सीजन में नजर नहीं आएंगे। उनको आईपीएल का अच्छा खासा अनुभव है और वे कई टीमों के लिए खेल चुके हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *