September 24, 2024

बिरगांव नगर निगम का बजट 29 को होगा पेश

0

रायपुर

नगर निगम बिरगांव की सामान्य सभा 29 मार्च को होगी इसमें बजट प्रस्तुत करने से पूर्व एक घंटे का प्रश्नकाल होगा। सत्ता पक्ष ने जहां बजट पेश करने की तैयारी पूरी कर ली है, वहीं विपक्ष ने शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है।

विपक्ष का कहना है कि सत्ता पक्ष ने जानबूझ कर अष्टमी के दिन सामान्य सभा रखी है। अष्टमी के दिन सभी लोग मां दुर्गा की पूजा में लगे रहते हैं। सत्ता पक्ष नहीं चाहता है कि किसी मुददे पर चर्चा की जाए। वह बिना बहस किए बजट पेश करना चाहता है। इधर, सत्ता पक्ष का कहना है कि सामान्य सभा दो से तीन घंटे की होती है। विपक्ष चाहे तो शामिल हो सकता है।

विपक्ष के पास चर्चा के लिए कोई मुददा नहीं है। यही वजह है कि वह सामान्य सभा में बहस नहीं करना चाहता। पिछली सामान्य सभा के दौरान भी विपक्ष ने बहिर्गमन किया था। भाजपा के बहिष्कार के बाद भी बहुमत से बजट पास हो जाएगा। गौतरलब है कि बिरगांव निकाय क्षेत्र में 40 वार्ड हैं। इनमें से 36 वार्डों में कांग्रेस, 10 पर भाजपा और चार पर जोगी कांग्रेस का कब्जा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *