November 25, 2024

ChatGPT पर सरकार कर सकती है बड़ा ऐलान, इंडियन ChatGPT, Free में कर पाएंगे इस्तेमाल

0

 नई दिल्ली.

 भारत सरकार की तरफ से चैटजीपीटी को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया गया है, जिससे गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों को जोरदार झटका लग सकता है। दरअसल केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐलान किया है कि वो भारत का खुद का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI चैटबॉट लेकर आ रहे हैं, जो कि बिल्कुल ChatGPT जैसा AI चैटबॉट होगा। हालांकि उन्होंने कहा कि इसके लिए भारतीयों को कुछ हफ्तों का इंतजार करना पड़ेगा।

किसी एक कंपनी का नहीं होगा राज

बता दें कि अभी तक भारत जैसे मार्केट में सर्चिंग और स्ट्रीमिंग सर्विसेस में एक या दो कंपनियों का राज हुआ करता था। इसमें दिग्गज टेक कंपनियां जैसे Google और Mircrosoft का नाम सामने आता है। लेकिन अब भारत सरकार टेक वर्ल्ड में किसी एक दो कंपनियों का मनमानी बर्बादस्त करने के मूड में नहीं है। ऐसे में सरकार ने शुरूआत से ही ChatGPT जैसे टूल में भारतीय हिस्सेदारी को लेकर कोशिश शुरू कर दी है। इसी के मद्देनजर सरकार खुद का चैटजीपीटी जैसा टूल लेकर आ रही है।

क्या होगा फायदा
AI चैटबॉट मार्केट में प्रतिस्पर्धा बरकार रहने पर कंपनियों पर अफोर्डेबल प्राइस पर सर्विस उपलब्ध कराने की चुनौती होगी। ऐसे में कीमत कंट्रोल में रहेंगी। वही भारतीय वर्जन वाले AI Chatbot को फ्री में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।

गगूल माइक्रोसॉफ्ट को झटका
Microsoft की तरफ से ChatGPT और गूगल की ओर से Google Bard AI चैटबॉट टूल लॉन्च कर दिया है। इसमें दोनों कंपनियों ने जबरदस्त निवेश किया है। इन कंपनियों की ओर से पेड और फ्री टूल उपलब्ध कराया गया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2030 तक ग्लोबल चैटबॉट मार्केट करीब 3.99 बिलियन डॉलर का होगा। ऐसे में भारत इस सेक्टर में एक या फिर दो कंपनियों को मोनोपॉली को बनने नहीं देना चाहता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed