November 25, 2024

घायल बाघ का सफल रेस्क्यू,दो लोगों की ले चुका है जान

0

सूरजपुर

सूरजपुर जिले के कालामांजन में मंगलवार सुबह घायल बाघ का सफल रेस्क्यू कर लिया गया है। बाघ ने 3 लोगों पर हमला कर दिया था, जिसमें 2 युवकों की मौत हो गई थी और एक युवक घायल हुआ था। अब बाघ के पकड़ लिए जाने से लोग राहत की सांस ले रहे हैं। बाघ को ट्रैंकुलाइज कर पिंजरे में बंद कर लिया गया है। कुमकी हाथी और विशेषज्ञों की मदद से बाघ को ट्रैंकुलाइज कर सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे ट्रक से मंगलवार देर रात तक रायपुर जंगल सफारी लाया जाएगा। यहां उसका बेहतर इलाज हो सकेगा। घायल बाघ को रेस्क्यू करने के लिए कुमकी हाथी और जेसीबी मशीन की मदद ली गई थी। पेड़ पर चढ़कर भी उसे काबू में करने की कोशिश की गई।

सीसीएफ सरगुजा नावेद सुजाउद्दीन ने बताया कि बाघ घायल है। सोमवार को बचने की कोशिश में ग्रामीणों ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला किया था। बाघ के सिर पर चोट है। उन्होंने कहा कि घायल बाघ काफी अंदर छिपकर बैठा हुआ था। कुमकी हाथी, डॉक्टरों और एक्सपर्ट की टीम की मदद से बाघ को ट्रैंकुलाइज किया गया है। उसे प्राथमिक चिकित्सा दी गई है। बेहतर इलाज के लिए जंगल सफारी भेजा जाएगा।

बेहोश होने के बाद बाघ को स्ट्रेचर पर लिटाकर बाहर निकाला गया। इसके बाद उसे पिंजरे में बंद किया गया है। वहीं बाघ को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। बाघ का रेस्क्यू करने के बाद वन विभाग की टीम ने भी राहत की सांस ली है। कालामांजन गांव में रेस्क्यू के लिए बिलासपुर से स्पेशल टीम के साथ तमोर पिंगला से प्रशिक्षित कुमकी हाथियों को लाया गया था। इसी हाथी पर बैठकर वन विभाग की टीम जंगल के अंदर तक पहुंची थी।

गौरतलब है कि इस बाघ ने सोमवार को सूरजपुर जिले के कालामांजन गांव में 3 लोगों पर हमला कर दिया था। हमला करने के बाद उसने एक युवक को तो अपने पंजे में दबाए रखा, जिसके चलते मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया था। वहीं मृतक के साथ मौजूद 2 अन्य युवकों ने बाघ पर कुल्हाड़ी से वार किया, जिसमें बाघ भी जख्मी हो गया। बाद में घायल कैलाश और राय सिंह को अस्पताल लाया गया, जहां एक और युवक की मौत हो गई थी। मामला ओडगी क्षेत्र का है।

सूरजपुर जिले के कालामांजन का रहने वाला समय लाल (32), कैलाश सिंह (35) और राय सिंह (30) सोमवार सुबह पास के जंगल में लकड़ी बीनने गए थे। सुबह 6 से 6.30 बजे के करीब अचानक से वहां पर टाइगर आ गया। उसने तीनों पर हमला कर दिया। बाघ ने सबसे पहले समय लाल को पंजे में दबा लिया था। उसके साथियों ने उसे छुड़ाने का प्रयास किया तो कैलाश के शरीर से मांस नोच लिया। ये देख कैलाश और राय सिंह ने कुल्हाड़ी से बाघ पर हमला किया। बाघ घायल भी हुआ, पर उसने कैलाश और समय लाल पर हमला करना नहीं छोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *