कलेक्टर प्रसाद ने की प्रसव के रेफरल मामलों में लापरवाही बरतने पर चार ए.एन.एम को जारी किया कारण बताओ नोटिस
कटनी
गर्भवती महिलाओं को एएनसी के दौरान मात्र तीन ही जांच किये जाने तथा 108 एम्बुलेंस वाहन जिला चिकित्सालय कटनी प्रसव हेतु रेफर किये जानें के मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा गहन नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि संबंधितों से स्पष्टीकरण तलब किया जाये।
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार तथा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने सहित प्रसव के रेफरल प्रकरणों की निरन्तर समीक्षा की जा रही है। कलेक्टर अवि प्रसाद ने प्रसव के रेफरल प्रकरणों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं किये जाने तथा संस्थागत प्रसव कराये जायें, अनावश्यक रूप से सामान्य प्रसव के मामलों को रेफर नहीं किये जाने के साथ ही गर्भवती महिला की ए.एन.सी के दौरान निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत सभी जांचें करानें के निर्देश दिए है।
इन्हें मिला नोटिस
कलेक्टर प्रसाद के निर्देश के बाद सी.एम.एच.ओ. ने जिन चार ए.एन.एम को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उनमें उप स्वास्थ्य केन्द्र बसाड़ी ब्लाक बड़वारा की ए.एन.एम प्रीति खरे, उपस्वास्थ्य केन्द्र रूढ़मुढ़ ब्लॉक रीठी की ए.एन.एम मोनिका धुर्वे, उपस्वास्थ्य केन्द्र चरी ब्लॉक विजयराघवगढ़ की ए.एन.एम. नीलू सूर्यवंशी और उप स्वास्थ्य केन्द्र बंजारी ब्लॉक विजयराघवगढ. की ए.एन.एम पार्वती चौधरी शामिल हैं। इन चारो ए.एन.एम से दो दिनों के भीतर जवाब तलब किया गया है। चारों ए.एन.एम ने ही गर्भवती महिला की ए.एन.सी. के दौरान मात्र तीन ही जांचे की थीं। जिस पर कलेक्टर प्रसाद ने गहन अप्रसन्नता व्यक्त की है।