November 25, 2024

1 अप्रैल से मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर सफर करना महंगा, 18% बढ़ा टोल

0

महाराष्ट्र
  महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (MSRDC) के अधिकारियों ने बताया कि मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे (Mumbai-Pune Expressway) पर 1 अप्रैल से टोल में 18 प्रतिशत की वृद्धि होगी। MSRDC के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि टोल में सालाना 6 प्रतिशत की वृद्धि होती है, जो हर तीन साल बाद कुल 18 प्रतिशत हो जाता है, जैसा कि 9 अगस्त 2004 की एक सरकारी अधिसूचना में बताया गया है।
 
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस वृद्धि से कार तथा जीप जैसे चौपहिया वाहनों के लिए टोल 270 रुपए के बढ़कर 320 रुपए और मिनी बस तथा टेम्पो जैसे वाहनों के लिए 420 रुपए से बढ़कर 495 रुपए हो जाएगा। बड़ी श्रेणी के टू-एक्सल ट्रक के लिए टोल 585 रुपए से बढ़कर 685 रुपए, जबकि बसों के लिए यह 797 रुपए से बढ़कर 940 रुपए हो जाएगा।
 
वहीं, थ्री-एक्सल ट्रक के 1,380 रुपए से बढ़कर 1,630 रुपए, मल्टी-एक्सल ट्रक तथा मशीनरी-वाहनों के लिए टोल 1,835 रुपए के बढ़कर 2,165 रुपए हो जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि टोल 2030 तक समान रहेगा क्योंकि तीन साल बाद 2026 में इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। करीब 95 किलोमीटर लंबा व छह लेन वाला मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे 2002 में पूरी तरह से वाहनों के लिए खोल दिया गया था। रोजाना करीब 1.5 लाख लोग एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *