September 23, 2024

यूक्रेन से लौटे MBBS के छात्रों को केंद्र की ओर से बड़ी राहत, अब दे सकेंगे फाइनल परीक्षा

0

नई दिल्ली
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की वजह से जो भारतीय छात्र यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे उन्हें बीच में ही अपना कोर्स छोड़कर वापस लौटना पड़ा है। ऐसे में इन छात्रों के भविष्य पर एक बड़ा संकट मंडरा रहा था। इस बीच केंद्र सरकार की ओर से इन छात्रों को बड़ी राहत दी गई है। केंद्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि जो छात्र यूक्रेन से भारत लौटे हैं, उन्हें एक मौका अपना एमबीबीएस फाइनल करने का दिया जाएगा। छात्रों को पार्ट 1 और पार्ट 2 यानि थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में बिना इनरोलमेंट कराए किसी भी मौजूदा मेडिकल कॉलेज में इसे पूरा करने का एक अवसर दिया जाएगा।

आईपी कॉलेज में फेस्ट के दौरान जमकर हंगामा, 7 छात्र हिरासत में कई को आई चोट केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि दोनों परीक्षा को पास करने के बाद छात्रों को कम से कम 2 साल की रोटेटरी इंटर्नशिप पूरी करनी होगी, जिसमे से पहला साल फ्री होगा, जबकि दूसरे साल एनएमसी द्वारा निर्धारित पैसा दिया जाएगा। इसके साथ ही केंद्र ने कहा कि इन छात्रों को यह मौका सिर्फ एक ही बार दिया जाएगा और भविष्य में यह किसी भी मौके पर उदाहरण के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, यह सिर्फ और सिर्फ मौजूदा परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए इन छात्रों को मौका दिया जा रहा है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *