September 23, 2024

सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट: प्रियांशु स्पेन मास्टर्स के मुख्य ड्रा में

0

मैड्रिड
भारत के प्रियांशु राजावत ने यहां स्पेन मास्टर्स सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वालीफिकेशन दौर में दो शानदार जीत दर्ज करते हुए मुख्य ड्रॉ में प्रवेश कर लिया है। दुनिया के 60वें नंबर के शटलर ने मंगलवार को क्वालीफिकेशन चरण के अंतिम मैच में फ्रांस के एलेक्स लैनियर को 21-18 18-21 21-15 से हराया। इससे पहले उन्होंने अल सल्वाडोर के यूरिल फ्रांसिस्को कैनजुरा अर्टिगा को 21-16 21-12 के सीधे गेमों में मात दी।

इसी बीच, एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने क्रिस्टोफर ग्रिमली और मैथ्यू ग्रिमली को 16-21, 21-17, 21-12 से हराकर प्री-क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। प्रियांशु और ध्रुव-अर्जुन के अलावा अन्य भारतीय शटलरों को हार का मुंह देखना पड़ा। मीराबा लुवांग मैसनम क्वालीफायर के शुरुआती दौर को पार नहीं कर सके और ए लेनियर से 14-21, 18-21 से हार गये। मिश्रित युगल क्वालीफिकेशन दौर में रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी को इंडोनेशिया के अमरी स्याहनावी और विन्नी ओक्टाविना कांडो से 12-21, 22-20, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा। बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा चीन के हेजी टिंग और डू यू से 17-21 21-19 13-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गये। सिमरन सिंघी और ऋतिका ठाकर की महिला जोड़ी क्वालीफिकेशन दौर में डेनमार्क की नतास्जा पी एंथोनिसेन और क्लारा ग्रेवरसन से 11-21, 19-21 से हार गयी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *