जानें अब कब फिर से बजेंगी शादी की शहनाई
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य देवता जब देवगुरु बृहस्पति की राशि मीन में गोचर करते हैं तब एक माह तक खरमास लग जाते हैं. खरमसा में मांगलिक कार्य शादी,मुंडन, कर्ण छेदन, जनेऊ संस्कार, गृह प्रवेश, नए कार्य की शुरुआत नहीं करना चाहिए, इस अवधि में 16 संस्कार वर्जित माने गए हैं. खरमास को शुभ कार्यो के लिए अशुभ माना गया है. खरमास की अवधि तो एक माह की होती है लेकिन इस बार अप्रैल में गुरु अस्त होने से शादियों की शहनाई करीब डेढ़ माह तक नहीं हो सकेगी. आइए जानते हैं खरमास के बाद विवाह के मुहूर्त कब है.
खरमास 2023 कब खत्म होंगे ?
खरमास 14 अप्रैल 2023 को खत्म होंगे. इस दिन सूर्य दोपहर 03 बजकर 12 मिनट पर मेष राशि में प्रवेश करेंगे. खरमास में खासकर भगवान विष्णु की आराधना करनी चाहिए. श्रीहरि विष्णु की पूजा से वैवाहिक जीवन में सुख, स्वास्थ संबंधी परेशानी दूर होती है. संतान पर आने वाले संकट टल जाते हैं. मोक्ष की प्राप्ति होती है. ऐसे में खरमास की अवधि में मंत्र जाप करें और रोजाना तुलसी को जल अर्पित करें.
गुरु ग्रह अस्त 2023
वैवाहिक जीवन के लिए महत्वपूर्ण माने जाने वाले देवगुरु बृहस्पति (गुरु ग्रह) 1 अप्रैल 2023 रात 07.12 मिनट पर अस्त हो रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार विवाह में गुरु का उदय होना बेहद जरुरी है. गुरु 3 मई 2023 को सुबह 04.56 मिनट पर उदित होंगे. कुल 32 दिन तक गुरु तारा अस्त रहेगा. ऐसे में 15 मार्च से 03 मई तक शादी की शहनाईयां नहीं बजेंगी.
विवाह मुहूर्त 2023
गुरु के उदित होने के बाद मई में शादियों के शुभ मुहूर्त हैं. पंचांग के अनुसार मई में कुल विवाह के 13 शुभ मुहूर्त हैं.
मई 2023 विवाह के मुहूर्त
6 मई 2023
मुहूर्त – 09:13 PM – 05:44 AM, 07 मई
8 मई 2023
मुहूर्त – 12:49 AM – 05:43 AM, 09 मई
9 मई 2023
मुहूर्त – 05:43 AM – 05:45 AM
10 मई 2023
मुहूर्त – 04:12 PM- 05:42 AM, 11 मई
11 मई 2023
मुहूर्त – 05:42 AM – 11:27 AM
15 मई 2023
मुहूर्त – 01:30 AM – 05:39 AM, 16 मई
16 मई 2023
मुहूर्त – 05:39 AM – 01:48 AM, 17 मई
20 मई 2023
मुहूर्त – 05:18 PM – 05:37 AM, 21 मई
21 मई 2023
मुहूर्त – 05:37 AM – 05:36 AM, 22 मई
22 मई 2023
मुहूर्त – 05:36 AM – 10:37 AM
27 मई 2023
मुहूर्त – 08:51 PM – 11:43 PM
29 मई 2023
मुहूर्त – 09:01 PM – 05:34 AM, 30 मई
30 मई 2023
मुहूर्त – 05:34 AM – 08:55 PM