कचरा मुक्त शहर के लिये स्वच्छता मशाल का मार्च आज
भोपाल
प्रदेश में सभी नगरीय निकायों में कचरा मुक्त शहर के लिये "अंतर्राष्ट्रीय जीरो वेस्ट दिवस" के दिन स्वच्छता मशाल मार्च निकाला जायेगा। मशाल मार्च का नेतृत्व महिला स्वच्छता लीडर्स द्वारा किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा है कि प्रदेश का हर शहर इंदौर से प्रेरणा लेकर स्वच्छता में अग्रणी बने। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों से स्वच्छता मशाल मार्च में शामिल होने का आग्रह किया है।
मशाल मार्च में स्थानीय जन-प्रतिनिधि, महिलाओं के समूह, स्व-सहायता समूह, स्वयंसेवी संगठन, महिला कर्मचारी, छात्राएँ एवं नागरिक शामिल होंगे। मशाल मार्च शाम को निकलेगा।
"अंतर्राष्ट्रीय जीरो वेस्ट दिवस" पर निकायों में जीरो वेस्ट के प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता से जुड़ी गतिविधियाँ की जायेंगी। स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित जीरो वेस्ट आधारित सामग्री का विक्रय सह प्रदर्शनी का आयोजन होगा। कचरे से खिलौने आदि बनाने की प्रतियोगिताएँ भी करायी जायेंगी।
मशाल मार्च के समापन पर उपस्थित जन-समुदाय को स्वच्छता की शपथ दिलायी जायेगी।