रामनवमी शोभायात्रा को लेकर बस्तर पुलिस सतर्क, 160 सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
जगदलपुर
रामनवमी को लेकर पुलिस विभाग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। एक तरफ जहां सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बलों की तैनाती की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ रामनवमी के अवसर पर सीसीटीवी कैमरे को पुलिस ने अपना अचूक हथियार बनाया है।
बताया जा रहा है कि आगामी एक माह के अंदर रामनवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे और ईद उल फितर आदि प्रमुख त्योहारों में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में लगे 160 सीसीटीवी कैमरे निगरानी की जाएगी।
बता दें कि पुलिस के कुछ आला अधिकारियों को सिर्फ सीसीटीवी कैमरे मॉनिटर करने की राउंड दी क्लाक ड्यूटी दी गई है। उनका काम सिर्फ यही रहेगा कि वे सीसीटीवी फुटेज देखकर मॉनिटरिंग करते रहेंगे। इस दौरान उन्हें अगर कोई भी अप्रिय स्थिति दिखती है तो वे तुरंत शोभा यात्रा में तैनात संबंधित पुलिस अधिकारियों को सूचित करेंगे ताकि किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटा जा सके।
गौरतलब है कि सुकमा में घटित घटना के बाद पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। सोसल मीडिया से लेकर शहर के चप्पे चप्पे पर निगाह रखे हुए है। पुलिस ने पहले ही फ्लैग मार्च निकाला कर आपराधिक तत्वों को चेता दिया है।