शहरों में प्रधानमंत्री आवास बनाने 35 हजार 580 हितग्राहियों को 355 करोड़ 34 लाख रूपये जारी
भोपाल
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया हैकि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में जियो टेगिंग के आधार पर 35 हजार 580 हितग्राहियों को आवास बनाने के लिए 355 करोड़ 34 लाख रूपये जारी किये गए है। इसमें से प्रथम किश्त के रूप में 15 हजार 726 हितग्राहियों को 156 करोड़ 88 लाख रूपये और द्वितीय किश्त के रूप में 19 हजार 854 हितग्राहियों को 198 करोड़ 46 लाख रूपये जारी किये गए हैं। सिंह ने संबंधित नगरीय निकायों को निर्देश दिये है कि आवासों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए।