देश में 24 घंटे में कोरोना के 16,464 नए मामले दर्ज,24 लोगों की मौत
नई दिल्ली
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,464 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,40,36,275 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,43,989 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 24 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,26,396 हो गई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,43,989 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.33 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 313 की बढ़ोतरी हुई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.48 प्रतिशत है।
आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 6.01 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.80 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,33,65,890 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 204.34 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।
महाराष्ट्र में कोरोना के 1,849 नए मामले
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 1,849 नए मामले सामने आए और महामारी से तीन मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 80,47,455 हो गए और मृतकों की संख्या 1,48,104 पर पहुंच गई. उन्होंने कहा कि मुंबई में संक्रमण के 322 नए मामले सामने आए. उन्होंने कहा कि राज्य में अभी कोविड के 13,003 मरीज उपचाराधीन हैं. अधिकारी ने कहा कि प्रयोगशालाओं में वायरस के बीए.5 प्रकार के 52 मामले और बीए.4 स्वरूप के 10 मामलों का पता लगा है.
राजस्थान में कोरोना के 243 नये मामले
राजस्थान में कोरोना से दो मरीजों की मौत हो गयी, जबकि प्रदेश में संक्रमण के 243 नये मामले सामने आये. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार रविवार को राजधानी जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गयी. जिसके बाद प्रदेश में अब तक इस घातक बीमारी से मरने वालों की संख्या 9580 हो गई. उन्होंने बताया कि रविवार को राज्य में संक्रमण के 243 नये मामले सामने आये, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 12,94,277 हो गई. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2039 हो गई.
Corona Update: कोरोना का कहर लगातार जारी, 24 घंटे में 19,673 नए मामले आए सामने
तेलंगाना में कोविड-19 के 705 और जम्मू कश्मीर में 704 नए मामले
तेलंगाना में कोरोना वायरस के 705 और जम्मू कश्मीर में 704 मामले मिले, वहीं एक संक्रमित की मौत हुई. हैदराबाद में स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि तेलंगाना में कोविड के कुल मामले 8,19,846 हो गए हैं. बुलेटिन के मुताबिक, किसी भी और संक्रमित की मौत की पुष्टि नहीं होने से मृतक संख्या 4,111 पर स्थिर है. वहीं राज्य में 5543 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं, जबकि 8,10,192 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं श्रीनगर में अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के 704 और संक्रमित मिलने के बाद कुल मामले 4,64,764 हो गए हैं.