September 23, 2024

पहली अप्रैल से 2125 रुपए प्रति कुंतल के भाव योगी सरकार खरीदेगी गेहूं, 110 रुपए की बढ़ोतरी

0

 लखनऊ

पहली अप्रैल से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की सरकारी खरीद शुरू की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार 2125 रुपये प्रति कुंतल की दर से सरकारी क्रय एजेंसियां किसानों से गेहूं की खरीद करेंगी। पिछले साल सरकारी समर्थन मूल्य 2015 रुपये था। इस बार इसमें 110 रुपये प्रति कुंतल की बढ़ोतरी की गई है।

इस बार खाद्य विभाग की विपणन शाखा, पीसीएफ, पीसीयू, यूपीएसएस, एफसीआई, नैफेड और मण्डी परिषद गेहूं की सरकारी खरीद करेंगी। इन एजेंसियों के कुल 6000 क्रय केंद्र बनाए जाएंगे। प्रदेश सरकार ने 60 लाख मीट्रिक टन गेहूं की सरकारी खरीद का लक्ष्य तय किया है। पिछले साल खुले बाजार में दाम अच्छे मिलने की वजह से किसानों ने सरकारी क्रय केन्द्रों के बजाए आढ़तियों और बहुराष्ट्रीय कंपनियों को ही अपना गेहूं बेचा था, इस वजह से महज 3.36 लाख मी.टन गेहूं की ही सरकारी खरीद हो पायी थी जबकि लक्ष्य 60 लाख मी.टन की खरीद का तय हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *