September 23, 2024

CG बोर्ड 10वीं की परीक्षाओ के नतीजे मई के अंत तक ?

0

रायपुर

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं (CGBSE Board Exam 2023) समाप्त हो गई है. एग्जाम 2 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चला था. रिजल्ट अप्रैल लास्ट या मई में घोषित होने की संभावना जताई जा रही है. अभी तक बोर्ड की ओर से नतीजे घोषित करने की तारीख नहीं जारी की गई है. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जारी किया जाएगा. काॅपियों के मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद नतीजे घोषित होंगे.

वहीं 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जनवरी से 31 जनवरी 2023 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा राज्य भर में निर्धारित केंद्रों पर जारी दिशा-निर्देश के तहत हुई थी. नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए एग्जाम सेंटर पर कड़े सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए थे. छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हैं और 31 मार्च को समाप्त होंगी. इस बार बोर्ड टाॅपर लिस्ट भी जारी कर सकता है.

CGBSE 10th Results 2023 How to Check

  •     छात्र CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं.
  •     होम पेज पर 10वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. (एक्टिव होने के बाद)
  •     अब रोल नंबर, जन्म तिथि आदि दर्ज करें.
  •     रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  •     अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

बता दें कि पिछली बार 10वीं परीक्षाओं का आयोजन 3 मार्च से 23 मार्च तक और 12वीं परीक्षाओं का आयोजन 2 मार्च से 30 मार्च तक किया गया था. नतीजे 14 मई को घोषित किए गए थे. 10वीं एग्जाम में 5 लाख के परीक्षार्थी शामिल हुए थे और कुल 74 फीसदी पास हुए थे. वहीं 12वीं में 2 लाख 93 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इंटरमीडिएट में कुल 79 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए थे. 10 से अधिक छात्र -छात्राओं को 94 फीसदी से अधिक नंबर मिले थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *