November 24, 2024

केदारनाथ-बदरीनाथ सहित चार धाम यात्रा रूट पर दवाओं से लेकर डॉक्टरों की न लें टेंशन, गंभीर मरीजों के लिए बना प्लान

0

 नई दिल्ली
देश-विदेश से चार धाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को अब अपने स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। चार धाम यात्रा-2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके तीर्थ यात्रियों के लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से हृदय रोग, हड्डी रोग विशेषज्ञों सहित अन्य स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से लेकर जीवनरक्षक दवाओं की उपलब्धता के लिए कारगर प्लान बनाया गया है।

ऐसे में केदारनाथ-बदरीनाथ सहित चारधाम यात्रा पर जाने वाले यूपी, एमपी सहित अन्य राज्यों के तीर्थ यात्रियों की परेशानियां बिल्कुल भी नहीं बढ़ेंगी। बुजुर्ग और बीमार श्रद्धालुओं के उम्दा स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है। उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ  मनसुख मांडविया ने कहा है कि चार धाम यात्रा संचालन में केंद्र की ओर से हर तरह की सुविधा उत्तराखंड सरकार को दी जाएगी।

तीर्थ यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। गुरुवार को कैनाल रोड पर जन औषधि केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे डॉ मांडविया ने कहा कि जनऔषधि केंद्र पर लोगों को दवांए बेहद सस्ती मिल रही है। देश में साढ़े नौ हजार से अधिक जन औषधि केंद्र संचालित हो रहे हैं।
 
जहां प्रति दिन 20 लाख से अधिक लोग लाभ ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक जिले में एक से अधिक मेडिकल कॉलेज खोलने पर रोक नहीं है। लेकिन इसके लिए जरूरी बुनियादी सुविधाएं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गत नौ साल में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ाकर दोगुनी कर दी है।

एमबीबीएस और पीजी की सीटें भी दोगुनी हो गई है। कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही देश भर से चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए एक मजबूत स्वास्थ्य सहायता और आपातकालीन प्रबंधन के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करने जा रही है। भरोसा दिया कि चार धाम यात्रा रूट पर किसी भी गंभीर बीमारी से पीड़ित श्रद्धालुओं को तुरंत और उम्दा स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *