November 24, 2024

अगले माह मिड कैरियर ट्रेनिंग पर जाएंगे प्रदेश के 33 SAS अफसर

0

भोपाल

मध्यप्रदेश के 33 एसएएस अफसर अगले माह अप्रैल से मिड कैरियर ट्रेनिंग पर जाएंगे।  यह ट्रेनिंग पांच मई तक चलेगी। इसमें एक सप्ताह का विदेश दौरा भी शामिल होगा।

ये सभी 33 अधिकारी अगले माह से प्रशिक्षण पर जाएंगे प्रशिक्षण के दौरान एक सप्ताह का विदेश दौरा भी कराया जाएगा। राज्य प्रशासनिक सेवा के सीनियर सलेक्शन  ग्रेड और सलेक्शन ग्रेड के अधिकारियों के लिए आगे पदोन्नति के लिए यह प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। प्रशिक्षण के दौरान गुड गवर्नेंस, राजस्व से जुड़े विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जो अधिकारी यह मिड केरियर ट्रेनिंग लेंगे उनमें एडीशनल कलेक्टर अशोकनगर गुंजन सिंह धुर्वे, प्रिंसिपल ,रेवेन्यू ट्रेनिंग स्कूल इंदौर  रेखा राठौर,  लेंड मैनेजमेंट आफिसर रतलाम निशा डामर, सीईओ जिला पंचायत उमरिया इला तिवारी, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण की उपसचिव वर्षा सोलंकी, एडीशनल कलेक्टर मंडला मीना मसराम, एडीशनल कलेक्टर शिवपुरी विवेक रघुवंशी, उपायुक्त लेंड रिकार्ड इंदौर रजनीश कसेरा, उपसचिव माशिमं हृदयेश कुमार श्रीवास्तव, उपसचिव मुख्यमंत्री कार्यालय महिप किशोर तेजस्वी, उपसचिव गृह राजकुमार खत्री,  सीईओ जिला पंचायत मुरैना इच्छित गढ़पाले, महाप्रबंधक मध्यप्रदेश स्किल डेवलपमेंट एवं रोजगार बोर्ड सुरभि तिवारी, आरसीवीपी नरोन्हा अकादमी की ओएसडी  नेहा भारतीय, सीईओ जिला पंचायत नरसिंहपुर सुनीता खंडायत, एडीशनल कलेक्टर जबलपुर  विमलेश सिंह, सीईओ जिला पंचायत शिवपुरी उमराव सिंह मरावी, एडीशनल कलेक्टर हरदा प्रवीण फुलपगारे, एडीशनल कलेक्टर बुरहानपुर शंकरलाल सिंगाडे, एडीशनल कलेक्टर शाजापुर,भूरला सिंह सोलंकी,  एडीशनल कलेक्टर रतलाम सालिनी श्रीवास्तव,एडीशनल कलेक्टर देवास महेन्द्र सिंह कवाचे, एडीशनल कलेक्टर बैतूल श्यामेन्द्र जैसवाल, एडीशनल कलेक्टर सीहोर बृजेश सक्सेना,  एडीशनल कलेक्टर इंदौर राजेश राठौर, एडीशनल कलेक्टर छिंदवाड़ा ओमप्रकाश सोंदिया,  महाप्रबंधक भंडार गृह निगम तृप्ती श्रीवास्तव, ज्वाइंट  डायरेक्टर मंडी बोर्ड  रितू चौहान, एडीशनल  कमिश्नर नगर निगम ग्वालियर विजय राज, ज्वाइंट कलेक्टर  उज्जैन एकता जैसवाल,  उपायुक्त लेंड रिकार्ड जबलपुर अंकुर मेश्राम, एडीशनल कमिश्नर नगर निगम भोपाल  टीना यादव और एडीशनल कलेक्टर शिवपुरी  चिरोंजीलाल चनप शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed