November 24, 2024

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने 138 नवीन पुलिस आवास का किया लोकार्पण

0

भोपाल

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को भोपाल में रेडियो कॉलोनी में पूजा-अर्चना के साथ फीता काट कर नव-निर्मित 138 पुलिस आवास गृह लोकार्पित किए। इन आवास का निर्माण मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधो-संरचना विकास निगम ने 32 करोड़ 46 लाख रूपए की लागत से किया है।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने नव-निर्मित आवासों का अवलोकन भी किया। उन्होंने कहा कि पुलिस आवास गृहों का निर्माण सरकार की प्राथमिकता में है। आज इंदौर में हुई दुखद एवं दर्दनाक घटना से मैं व्यथित हूँ। इंदौर प्रशासन ने रेस्क्यू के बेहतर प्रयास और प्रबंध किये। दुर्घटना में काल-कवलित दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।

लोकार्पित 138 आवास गृह जी+5 बहु-मंजिला इमारत में हैं। बहु-मंजिला इमारत 8 लिफ्ट, एक लाख 25 हजार लीटर का सम्पवेल पंप हाउस, पेवर ब्लॉक, फायर फायटिंग सिस्टम, लैंड स्केपिंग और 125 के.व्ही. जनरेटर की सुविधा से लैस है। स्ट्रीट लाइन, पार्किंग, जल-प्रदाय जैसी सभी आधारभूत सुविधाएँ हैं। डीजी एवं मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश मकवाणा और एडीजी एवं मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम के प्रबंध संचालक उपेन्द्र जैन, पुलिस के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

गृह मंत्री शुक्रवार को इंदौर दौरे पर

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा शुक्रवार 31 मार्च को इंदौर दौरे पर रहेंगे। मंत्री डॉ. मिश्रा सुबह 10:30 बजे भोपाल से कार से पूर्वान्ह 11:30 बजे कुबेरेश्वर धाम (सीहोर) पहुँचेंगे। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा, कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से भेंट के बाद दोपहर 1 बजे सीहोर से इंदौर रवाना होकर वहाँ रेसीडेंसी कोठी में जल जीवन मिशन की बैठक में शामिल होंगे। स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाम 6 बजे इंदौर से भोपाल रवाना होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed