“मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना”
ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में पाँच स्थानों पर 31 मार्च को लगेंगे शिविर
ऊर्जा मंत्री तोमर शिविर में बहनों के फॉर्म भरायेंगे
भोपाल
महिला सशक्तिकरण के लिये प्रदेश में लागू की गई “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” में बहनों की ई-केवाईसी कराने और फॉर्म जमा करने के लिये ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश पर ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में 31 मार्च को पाँच स्थानों पर शिविर लगाये जायेंगे।
ऊर्जा मंत्री तोमर शिविर में स्वयं उपस्थित रह कर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से सभी पात्र बहनों को लाभान्वित कराने के उद्देश्य से ई-केवाईसी एवं फार्म जमा करायेंगे। यह शिविर ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्र.-8 में चौड़े के हनुमान मंदिर, वार्ड क्र.-6 में बम भोले की बगिया, वार्ड-5 में सिद्धबाबा का मंदिर कृष्णानगर पहाड़िया, वार्ड-10 में सार्वजनिक धर्मशाला तथा वार्ड-9 में कल्लूबाबा की बगिया, राजा का मंडी तिराहे पर लगेगा। शिविर सुबह 10 बजे से प्रारंभ होंगे।