महीने के आखिरी दिन सेंसेक्स सरपट दौड़ा, निवेशक की हुई बल्ले – बल्ले
मुंबई .
शेयर बाजार (Share Market) में शुक्रवार को जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 1000 से ज्यादा अंक उछलकर कारोबार कर रहा है, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. बाजार में इस तेजी के बीच मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर (Reliance Stock) रॉकेट की रफ्तार से भाग रहे हैं.
1045 अंक उछला Sensex
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच Stock Market की शुरुआत हरे निशान पर हुई थी. खबर लिखे जाने तक दोपहर 2.20 बजे तक BSE Sensex 1,045 अंक या 1.80 फीसदी की ताबड़तोड़ तेजी के साथ 59,006 के लेवल पर पहुंच गया था. वहीं NSE Nifty 291.25 अंक या 1.71 फीसदी की उछाल लेते हुए 17,371.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. बैंक निफ्टी (Bank Nifty) में भी यही तेजी देखने को मिली और ये 701.10 अंक या 1.76 फीसदी चढ़कर 40,611.25 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
Reliance के शेयर 4.50% उछले
इस समय तक मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर टॉप गेनर बनकर ट्रेड कर रहा था. Reliance Stock 4.50 फीसदी या 100.55 रुपये की तेजी के साथ 2,335.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा बीएसई में लिस्टेड ICICI Bank के शेयर 3.06 फीसदी, Nestle इंडिया के स्टॉक 2.39 फीसदी, Tata Motors के शेयर 2.69 फीसदी बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे.
एक खबर से रिलायंस के स्टॉक भागे
रिलायंस के शेयरों आई तेजी के पीछे ग्रुप से जुड़ी एक खबर को माना जा रहा है. दरअसल, मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी Reliance Industries ने अपने फाइनेंशियल सर्विस बिजनेस को अलग करने की प्रक्रिया शुरू की है. इसे लेकर 2 मई को एक अहम बैठक होने वाली है. यहां बता दें कि रिलायंस के शेयरों ने करीब 15 दिन बाद 2300 रुपये का आंकड़ा पार किया है.
584 अंक उछलकर खुला था सेंसेक्स
शुक्रवार की सुबह 9.15 बजे कारोबार की शुरुआत के दौरान सेंसेक्स 584.79 अंक या 1.01 फीसदी बढ़कर 58,544.88 के स्तर पर और निफ्टी 161.70 अंक या 0.95 फीसदी चढ़कर 17,242.40 के लेवल पर खुला था. बाजार खुलने के साथ ही लगभग 1532 शेयरों में तेजी देखने को मिली थी, वहीं 439 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी. और 148 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. निफ्टी 17200 के पार खुला था.