विपक्ष के हंगामें के दौरान महापौर ने पेश किया घाटे का बजट
राजनांदगांव
नगर निगम की महापौर हेमा देशमुख ने विपक्षीय सदस्यों के हंगामे के बीच नगर निगम कालगभाग 22 लाख 45 हजार घाटे का बजट पेश किया। बजट सत्र की शुरूआत ही विपक्षी पार्षदों के हंगामे के साथ हुई। भाजपा के पार्षद लगातार नारेबाजी करते रहे।
सभापति ने उन्हें कई बार शांत कराने का प्रयास किया लेकिन वे माने नहीं। इसी हंगामे के बीच महापौर हेमा देशमुख ने लगभग 22 लाख 45 हजार घाटे का बजट पेश करते हुए सदन को जानकारी दी कि शहरी विकास को आगे बढ़ाने बजट में अनेक प्रावधान किये गये हैं। साथ ही 2023- 24 का बजट में कोई नया कर नही लगाया गया है। बजट में मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दी गई है।
हंगामा कर रहे भाजपा पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष के समझाने पर भी शांत नहीं हुए।उन्होने पार्षद से। माइक पर अपनी जगह बैठने कहा, लेकिन विरोध करते नजर आए। बजट में पहली बार 2 करोड़ की राशि से लगेंगे उद्योग।