November 24, 2024

डेंगू से बचाव के लिए अघनपुर में किया गया मच्छरदानी का वितरण

0

जगदलपुर

उप स्वास्थ्य केंद्र अघनपुर में डेंगू से बचाव के लिए मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने किया। इस अवसर पर नगर निगम की लोक निर्माण समिति के सभापति यशवर्धन राव, छत्रपति शिवाजी वार्ड के पार्षद व शिक्षा समिति की सभापति श्रीमती सुषमा कश्यप, ने किया।

इस मौके पर महापौर ने लोगो को स्वास्थ के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी व डेंगू से बचाव के लिए मच्छरदानी उपयोग करने कहा। वार्ड पार्षद सुषमा कश्यप ने भी सभी वार्ड वासियों को मच्छरदानी वितरण करने में पूरा दिन सहयोग दिया। सीपीएम. संजीव दुबे ने जानकारी दी कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर.के. चतुवेर्दी के निदेर्शानुसार शहर के सभी वार्डो में मच्छरदानी वितरण का कार्य डेंगू के रोकथाम के लिया किया जा रहा है। इस मौके पर उप स्वास्थ केंद्र के कर्मचारी शिवानी नायक, श्रीमती बिरोजनी पाटकर प्रशांत श्रीवास्तव, जैमनी कश्यप के अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता  श्रीमती हीरा पटेल, श्रीमती फूलमती कश्यप •े अलावा वार्ड के मितानिन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *