September 22, 2024

PM नरेंद्र मोदी आज राजधानी में 7 घंटे रहेंगे, स्वागत कार्यक्रम स्थगित

0

भोपाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज  भोपाल दौरे पर रहेंगे। वह शहर में करीब 7 घंटे रहेंगे। पीएम संयुक्त कमांडर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। सम्मेलन तैयार, पुनरुथान, प्रासंगिक थीम पर आयोजित किया गया है। इसके बाद रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। दौरे के दौरान पीएम का स्वागत कार्यक्रम और रोड को स्थगित कर दिया गया है।

आज  एक अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आर्मी के कार्यक्रम के बाद एक बड़ी सौगात मध्य प्रदेश को देंगे। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के भोपाल आगमन को लेकर उनके स्वागत की भव्य तैयारियां की जा रही थी, लेकिन इंदौर के मंदिर में हुई दुखद घटना के बाद पार्टी द्वारा रोड शो, पुष्प वर्षा एवं किसी भी प्रकार का स्वागत कार्यक्रम स्थगित किया जाता है।

1 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी का मिनट टू मिनट दौरा

सुबह 8:05- दिल्ली से एयरफोर्स के विमान से रवाना होंगे।
सुबह 9:25- भोपाल के ओल्ड स्टेट हैंगर पर पहुंचेंगे।
सुबह 9:30- स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर के जरिए रवाना होंगे।
सुबह 9:50- लाल परेड मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे।
सुबह 10:00 – कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे।
दोपहर 3:05- कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से कार द्वारा रवाना होंगे।
दोपहर 3:15- रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन पहुचेंगे। यहां वंदे भारत ट्रेन को रवाना करेंगे।
दोपहर 3:35-कार से रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से बीयू परिसर के हेलीपैड के लिए रवाना होंगे।
दोपहर 3:45- बीयू के हेलीपैड से भोपाल एयरपोर्ट के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे।
शाम 4:10- भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा
सैन्य कमांडरों का तीन दिवसीय सम्मेलन भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेनाओं के कमांडर और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भाग ले रहे हैं। सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा के अलग-अलग पहलुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। सेनाताओं में तालमेल बढ़ाने समेत कई विषय पर चर्चा होगी। इसका 1 अप्रैल को समापन होगा।

 RKMP के प्लेटफॉर्म की तरफ से प्रवेश पर रोक
भोपाल मण्डल के रानी कमलापति  स्टेशन पर 1 अप्रैल को संरक्षा एवं सुरक्षा की दृष्टि से स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर-01 की तरफ से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान प्लेटफॉर्म नम्बर-1 की तरफ स्थित आरक्षित और अनारक्षित काउंटर को अस्थाई रूप से बन्द रखा जाएगा। प्लेटफॉर्म क्रमांक-1  की ओर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा एवं ड्राप एंड गो की सुविधा भी नहीं रहेगी। इसलिए ट्रेन पकड़ने के लिए किसी असुविधा से बचने के लिए स्टेशन समय से पहले पहुंचे।

1 अप्रैल को ट्रेन का प्लेटफॉर्म में परिवर्तन

प्लेटफॉर्म नंबर- 3 से होकर चलने वाली ट्रेने
12751 नांदेड़-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 12269 पुरातची थलैवर डॉ.एम.जी. रामचंद्रन-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस,18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, 11071 कामायनी एक्सप्रेस, 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस, 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12161 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आगरा कैंट लश्कर एक्सप्रेस, 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस , 11077 झेलम एक्सप्रेस, 12137 पंजाब मेल, 12853 दुर्ग-भोपाल एक्सप्रेस, 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस , 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस, 11057 छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर तीन से जाएंगी।

प्लेटफॉर्म नम्बर-5 से चलने वाली ट्रेनें
गाड़ी संख्या 12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस प्लेट फॉर्म नम्बर-5 पर आएगी और गाड़ी संख्या 12001 रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-5 से रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22172 रानीकमलापति-पुणे हम सफर एक्सप्रेस फ्लेटफॉर्म नंबर-पांच से जाएंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed