September 23, 2024

30 अप्रैल तक निरंतर होंगे लाड़ली बहना योजना के शिविर – ऊर्जा मंत्री तोमर

0

ऊर्जा मंत्री तोमर ने शिविरों का किया निरीक्षण

भोपाल

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उप नगर ग्वालियर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के ई-केवाईसी एवं फार्म भरने के लिए लगाए गए अतिरिक्त शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि योजना के शिविर 30 अप्रैल तक इसी प्रकार निरंतर संचालित होते रहेंगे। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि चिंता न करें सभी बहनों के ई-केवाईसी के साथ ही फार्म भी भरे जाएगें।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिये प्रदेश में लागू की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के फार्म भरने में बहनों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए अतिरिक्त शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसके बाद भी अगर कोई बहन फार्म नहीं भर पाती है तो घर-घर जाकर फार्म भरने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने शिविर में बहनों के लिए बैठने और पेयजल के साथ नाश्ते की व्यवस्था भी कराई। शिविर सुबह 10 बजे से शुरू होकर देर शाम तक जारी रहे। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यह मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना है। 10 जून से सभी बहनों के बैंक खाते में एक हजार रूपये डाले जाएगें।

ऊर्जा मंत्री का दिखा अनोखा अंदाज

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में फार्म भरने में आ रही कठिनाई जब एक महिला ने ऊर्जा मंत्री तोमर को बताई तो ऊर्जा मंत्री अपने घर से, नजदीक में बने क्षेत्रीय कार्यालय पैदल पहुँचे और योजना के फार्म भरवा रहे अधिकारी-कर्मचारियों से बात कर महिला की समस्या का तुरंत निराकरण कराया। साथ ही निर्देशित किया कि फार्म भरने में कोई भी बहन बेवजह परेशान न हो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *