November 25, 2024

तीन दिन लगातार हुई बारिश, UP, हरियाणा और दिल्ली समेत कैसा रहेगा इन राज्यों का मौसम

0

नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली के साथ ही उत्तर भारत के बड़े हिस्से में लगातार तीन दिन से बारिश हो रही थी। इस दौरान कई जगहों पर ओले भी गिरे। इस बारिश ने किसानों कि चिंता बढ़ा दी है। हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि अब मौसम साफ रहेगा और जल्द ही लू चलने लगेगी। इस समय पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों पर बना है। बीते 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में हल्की बारिश और कई जगहों पर बर्फबारी भी हुई। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हुई।

कैसा रहेगा अगले 24 घंटे का मौसम
अनुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे में दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान में बारिश की ज्यादा संभावना नहीं है। वहीं सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। पश्चिम बंगाल, ओडिशा के तटीय हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।  वहीं तेलंगाना,, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल में भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है।

बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक देश के बड़े हिस्से में अब तापमान में बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही लू चलने लगेगी। उत्तर पश्चिमी और मध्य भाग में तापमान धीरे-धीरे बढ़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम और पायद्वीपीय क्षेत्र को छोड़ दें तो देश के बाकी हिस्से में अप्रैल से जून तक चिलचिलाती गंर्मी पड़ेगी। वहीं बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, गुजरात, महाराष्ट्र और पंजाब में जल्द ही हीटवेव का सिलसिला शुरू हो सकता है।

अप्रैल में ज्यादा बारिश नहीं
मार्च के महीने में देश के बड़े हिस्से में बारिश की गतिविधियां तेज थीं। हालांकि अप्रैल में सामान्य बारिश रहने का अनुमान है। वहीं मध्य और प्रायद्वीपीय क्षेत्र में सामान्य से ज्यादा बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अप्रै के महीने से ही बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में हीटवेव शुरू हो जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *