कोर्ट ने 4 अगस्त तक ED की कस्टडी में संजय राउत को भेजा
मुंबई
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को दोपहर बाद शिवसेना के सांसद संजय राउत को विशेष अदालत के समक्ष पेश किया। कोर्ट ने संजय राउत को 4 अगस्त तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया है। इस दौरान दोनों पक्षों के वकीलों ने अपनी-अपनी दलीलें पेश कीं।
संजय राउत के वकील ने कहा कि उनके शिवसेना सांसद दिल के मरीज हैं। वहीं ईडी ने कहा कि सबूतों के साथ छेड़छाड़ की गई है और संजय राउत पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। ईडी ने कहा कि प्रवीण राउत ने संजय राउत को पैसे दिए थे। ईडी ने संजय राउत की 8 दिन की कस्टडी मांगी थी। इस पर कोर्ट ने कहा कि आठ दिन की रिमांड की जरूरत नहीं है।
वहीं वकील ने कहा कि राउत से देर रात तक पूछताछ न की जाए, इस पर ईडी ने कहा कि रात सिर्फ 10 बजे तक ही पूछताछ होगी। ईडी ने संजय राउत को वकील से मिलने की भी अनुमति दी। राउत को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) अदालत के समक्ष पेश किया गया। ED ने रविवार को राउत के घर छापेमारी करने के बाद मुंबई के पात्रा चॉल घोटाला के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं से जुड़े एक मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था।