दाऊ स्व.प्यारेलाल बेलचंदन जी की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि तिरगा में आज गांधी जी और दाऊ जी की मूर्ति का अनावरण करने का मौका मिला है
दाऊ स्व.प्यारेलाल बेलचंदन जी की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि तिरगा में आज गांधी जी और दाऊ जी की मूर्ति का अनावरण करने का मौका मिला है।
दाऊ स्व.प्यारेलाल बेलचंदन जी दिनभर दौरा करते थे, लेकिन कुर्ता का क्रीज खराब नहीं होता था, बहुत ही अनुशासन में रहते थे, उनकी अलग पहचान थी।
दुर्ग में बड़े-बड़े नेता हुए सबकी विशिष्ट पहचान और समानता थी, वो समय के बहुत पाबंद थे।
दाऊ जी किसानों के लिए समर्पित थे, हक के लिए लड़ाई लड़ते थे, सभी चिट्ठी को सहेज कर रखते थे।
उन्होंने कहा कि छोटे हों या बड़े दाऊ जी सभी को पहले प्रणाम करते थे, ये उनकी खूबी थी, उन्होंने एक अलग परंपरा की शुरूआत की थी।
यहां स्कूल और सिंचाई परियोजना का नामकरण हमने दाऊ जी के नाम पर किया है।