September 24, 2024

तूफान से अमेरिका में 26 लोगों की मौत; 1 लाख घरों में बिजली गुल

0

वाशिंगटन.

अमेरिका के मिडवेस्ट और साउथ में आए तूफान (टॉरनेडो) ने भारी तबाही मचाई है। आपदा की चपेट में आने से 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हैं। टेनेसी की काउंटी में 9, अरकंसास के विन में 4, इलिनोइस में 4 और इंडियाना के सुलिवन में 3 लोगों की मौत हुई। अलबामा और मिसिसिपी के अलावा अरकंसास के लिटिल रॉक में भी लोगों की मौत होने की सूचना मिली है। इस शक्तिशाली बवंडर से कई मकान और शॉपिंग सेंटर धाराशायी हो गए। इलिनोइस में 'हेवी मेटल्स' संगीत कार्यक्रम के दौरान थियेटर की छत गिर गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि बवंडर ने 8 राज्यों में मकानों व कारोबारी संस्थाओं को नुकसान पहुंचाया।

एडम्सविले के मेयर डेविड लेकनर ने पुष्टि की कि टेनेसी की मैकनेरी काउंटी में 9 लोगों की मौत हुई है। लेकनर ने कहा कि ज्यादातर नुकसान घरों और रिहायशी इलाकों में हुआ है। पूरे इलाके में शुक्रवार की रात मची तबाही के बाद आपात सेवा के कर्मी तबाही का आकलन कर रहे हैं। तूफान प्रणाली के प्रभावी होने से उठे बवंडरों से साउथ के मैदानों के जंगलों में आग लगने की घटना हुई है। ऊपरी 'मिडवेस्ट' में भी स्थिति खराब है। मिडवेस्ट अमेरिका के जनगणना ब्यूरो के 4 जनगणना क्षेत्रों में से एक है।

मलबे से भरी हैं सड़कें
विन की सिटी काउंसिल सदस्य लीजा पॉवेल कार्टर ने कहा कि टेनेसी के मेम्फिस शहर से करीब 80 किलोमीटर पश्चिम स्थित उनके शहर में बिजली नहीं है और सड़क मलबे से भरी हैं। उन्होंने कहा, 'मैं भयभीत हूं और घर की तलाश कर रही हूं लेकिन घर नहीं मिल रहा। विन (शहर) भी नष्ट हो गया। घर तबाह हो गए हैं, पेड़ सड़कों पर गिर गए हैं।' आपात प्रबंधन के निदेशक जिम पिरटले ने बताया कि तूफान की वजह से इंडियाना में कई मकान तबाह हुए हैं और कुछ लोग अब भी लापता हैं। उन्होंने बताया कि सुलिवियन, इंडियानापोलिस से करीब 150 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम है।

गिर गई थिएटर की छत
अधिकारियों ने बताया कि लिटिल रॉक में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 24 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। अरकंसास राज्य के विन में भी तूफान ने काफी तबाही मचाई। विन में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई मकान ढह गए और लोग मलबे में दब गए। बवंडर की वजह से छत गिरी और थियेटर से स्थानीय समयानुसार शाम सात बजकर 48 मिनट से मदद के लिए कॉल आने लगे। विभाग ने बताया कि शुरुआती आकलन के मुताबिक यह नुकसान बवंडर की वजह से हुआ। उन्होंने बताया कि शिकागो से करीब 113 किलोमीटर दूर स्थित अपोलो थियेटर की छत हेवी मेटल संगीत के दौरान गिरी और घटना के समय मौके पर 260 लोग मौजूद थे।

1 लाख से अधिक घरों की बिजली गुल
देश के 'मिडवेस्ट' में तूफान प्रणाली के कारण आयोवा में भी तूफान आने की जानकारी है, जबकि इलिनोइस में ओलावृष्टि हुई और ओकलाहोमा में घास में लगी आग और विकराल हो गई। शहर के मेयर फ्रैंक स्कॉट जूनियर ने घोषणा की कि उन्होंने नेशनल गार्ड से मदद मांगी है। राज्य के मेम्फिस, टेनेसी और विन में बड़े पैमाने पर बवंडर से तबाही हुई है। बवंडरों ने पूर्वी आयोवा में भी तबाही मचाई है। एक बवंडर आयोवा शहर के पश्चिम से गुजरा। अरकंसास राज्य में करीब 90 हजार घरों की बिजली गुल हो गई है। ओकलाहोमा में तेज हवाओं से घास में लगी आग तेज हो गई है और ओकलाहोमा शहर के पूर्वोत्तर के लोगों को अपने-अपने घर खाली करने की अपील की गई है। रोनोक, पियोरिया के पूर्वोत्तर में कई घरों को नुकसान पहुंचा है और करीब 1,09,000 घरों की बिजली गुल हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *