November 12, 2024

श्रद्धालुओं ने भगवान महावीर जन्मकल्याणक वीरप्रभु की पंच कल्याणक पूजा कर मनाया महोत्सव

0

रायपुर

भगवान महावीर जन्मकल्याणक के शुभ दिवस चैत सुदी तेरस 3 अप्रेल 2023 प्रात: श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व चमत्कारी श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी, भैरव सोसायटी में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक मनाया। महोत्सव में प्रतिष्ठाचार्य खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभ सूरीश्वर जी की पावन प्रेरणा से श्री महावीर पंच कल्याणक पूजा विधिकारक – श्री विमल जी गोलेच्छा  द्वारा भराई गई। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने एकदूसरे को भगवान महावीर के जन्म की बधाई दी। विधिकारक श्री विमल गोलछा ने भगवान महावीर स्वामी के जीवन दर्शन का विस्तृत वर्णन किया।

श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि इस शुभ अवसर पर मूल गंभारे की स्वर्ण कवरिंग पिछवई तथा श्री सीमंधर स्वामी, श्री सुमतिनाथ व श्री पाश्र्वनाथ की स्वर्ण कवरिंग आंगी के प्रथम दर्शन का महोत्सव मनाया गया। आंगी के लाभार्थी श्रीमती शकुन्तला देवी दुग्गड़ के आत्मश्रेयार्थ श्री मोतीलाल मोहन लाल दुग्गड़, जगदलपुर, वर्तिका वर्धमान वैभव विदुषी विरक्ति विभूति वंशिका चोपड़ा परिवार ने श्री सीमंधर स्वामी, श्री सुमति नाथ व श्री पाश्र्वनाथ की प्रतिमा पर आंगी चढ़ा कर श्रद्धालुओं को प्रथम दर्शन कराया।

इस अवसर पर भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष मनोज कोठारी, सचिव सुशील कोचर, कोषाध्यक्ष गंगवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। ट्रस्टी नीलेश गोलछा व टीकम जैन ने बताया कि श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व चमत्कारी जैन दादाबाड़ी, भैरव सोसायटी की ध्वजा पर 5 दिवसीय महोत्सव 11 से 15 अप्रेल तक मनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *