November 26, 2024

हिर्री ग्राम पंचायत की सरपंच शारदा ज्योति को एसडीएम ने किया बर्खास्त

0

जांजगीर

पामगढ़ जनपद पंचायत के हिर्री ग्राम पंचायत की सरपंच शारदा ज्योति को एसडीएम आरके तंबोली ने बर्खास्त कर दिया है। उसके खिलाफ 14 और 15वें वित्त की राशि में घोटाले का आरोप लगा था, जिसे जांच में सही पाया गया। सरपंच पर कार्रवाई पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 40 (1) और 40 (2) के तहत की गई है।

शिकायत की जांच के बाद सामने आया कि सरपंच ने 1.10 लाख रुपए का पैरा खरीदने के नाम पर आहरण किया था, जबकि कोई खरीदी नहीं की गई। इसी तरह बाजार में ट्यूबवेल खुदाई के लिए 75 हजार रुपए निकाले गए थे। उसने किसी दूसरे स्थान की फर्जी फोटो लगाकर राशि निकाली थी जबकि बताई गई जगह पर कोई खुदाई नहीं हुई है।

उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर सभी पंचों ने उक्त सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था लेकिन कुछ पंचों को उसने अपनी तरफ मिला लिया था। इसके पहले पामगढ़ के सरपंच तेरस यादव को भी एसडीएम करुण डहरिया ने बर्खास्त किया था। सरपंच ने कोर्ट से स्टे ले लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *