रावघाट-जगदलपुर रेललाईन जल्द शुरू नहीं हुआ तो बस्तर बंद का दिया अल्टीमेटम
जगदलपुर
बस्तर रेल आंदोलन की पदयात्रा के एक वर्ष बाद आयोजित बैठक में रावघाट-जगदलपुर रेल के मुद्दे पर शामिल वक्ताओं ने विचार रखे। रेलबजट में रावघाट-जगदलपुर में बजट मिलने की जानकारी पर भी चर्चा की गई जिस पर सबने यही कहा कि रावघाट जगदलपुर का रेल बजट कागजी साबित हो रहा है, रावघाट-जगदलपुर बजट फाइल धूल खा रही है।
बस्तर की उपेक्षा से अब बस्तरवासियों में जनाक्रोश बढ़ रहा है। वक्ताओं ने जनप्रतिनिधियों की उदासीनता पर आक्रोश व्यक्त किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि रावघाट-जगदलपुर यात्री रेल लाइन को जल्द से जल्द शुरू करने की मांग को लेकर रायपुर डीआरएम को ज्ञापन दिया जाएगा। इसके बाद भी रावघाट-जगदलपुर रेललाइन का कार्य जल्द शुरू नहीं हुआ तो बस्तर बंद करते हुए रेल आंदोलन को आगे बढया जायेगा।
बैठक में बस्तर रेल आंदोलन के संतोष जैन, मनीष शर्मा, दशरथ कश्यप, संपत झा, विमल बोथरा, चन्देश चांडक, शिव चांडक, उमा झा, रूपेश झा राजेंद्र सिंह, राजकुमार दण्डवानी, शंकरलाल गुप्ता, रोहित सिंह बेस, पुरुषोत्तम नोयल, हेमंत कश्यप, योगेंद्र कौशिक, सुरेश यादव, कौशल नागवंशी, टीके शर्मा, सुभाष राय, विपिन जोबनपुत्रा, ज्योति गर्ग, गाजिया अंजुम, हेमा गुरुवारा सहित बस्तर बस्तर चैबर आफ कामर्स के सदस्यों सहित विभिन्न सामाजिक संघ संगठन शामिल थे।