उमेश पाल हत्याकांड: 6 घंटे की पुलिस रिमांड पर भेजे 5 आरोपी, कोर्ट ने किया थर्ड डिग्री टॉर्चर का इस्तेमाल करने से मना
लखनऊ
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बहुचर्चित मामले उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस लगातार कार्रवाई करने में लगी है। इसी कार्रवाई के चलते हत्याकांड के 5 आरोपियों की कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली गई है और उन्हें 6 घंटे की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। दरअसल, पुलिस ने कोर्ट से 24 घंटे की कस्टडी रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने सिर्फ 6 घंटे की रिमांड मंजूर की है। आज सुबह 9ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक की रिमांड मिली है। इस दौरान पुलिस आरोपियों से पूछताछ करेंगी। वहीं, कोर्ट ने इस पूछताछ के दौरान थर्ड डिग्री टॉर्चर का इस्तेमाल करने से मना किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बीती 24 फरवरी को प्रयागराज में दिनदहाड़े हुई उमेश पाल की हत्या मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ बाकी थी, इसलिए पुलिस ने इनकी रिमांड की मांग की। कोर्ट ने इनकी रिमांड मंजूर कर ली है। रिमांड पर भेजे गए आरोपी नियाज अहमद, मो.सजर, कैश अहमद, राकेश कुमार और अरशद कटरा से 6 घंटे तक पुलिस पूछताछ करेगी।
पूछताछ से पहले होगा आरोपियों का मेडिकल
इनसे पूछताछ करने से पहले आज सुबह सभी आरोपियों का मेडिकल कराया जाएंगा। वहीं, कोर्ट ने पूछताछ के दौरान थर्ड डिग्री टॉर्चर का इस्तेमाल न करने के निर्देश दिए है। कोर्ट ने पूछताछ के दौरान एक वकील के भी वहां मौजूद रहने का निर्देश दिया है और रिमांड पूरी होने के बाद दोबारा कोर्ट में पेश करने को कहा है।