November 26, 2024

तीन करोड़ से अधिक किसानों को नहीं मिली पिछली किस्त, अब 14वीं की तैयारी

0

नई दिल्ली
 पीएम किसान पोर्टल पर रजिस्टर्ड 12 करोड़ से अधिक किसानों में से दिसंबर-मार्च 2022-23 की किस्त अब तक 8.69 करोड़ लाभार्थियों को ही मिल पाई है, जबकि 14वीं किस्त की तैयारी शुरू हो गई है। इस लिहाज से देखें तो करीब 3.30 करोड़ से अधिक किसान पिछली किस्त पाने से वंचित रह गए।  केंद्र और राज्य सरकारों की सख्ती के कारण बड़े पैमाने पर फर्जी या अपात्र लाभार्थियों का नाम किस्त पाने वाले किसानों की लिस्ट से कट चुका है।

केंद्र सरकार हर साल पीएम किसान के लाभार्थियों को 6000 रुपये की आर्थिक सहायता 2000-2000 रुपये की तीन समान किस्तों में देती है। इस योजना के तहत प्रत्येक वित्तीय वर्ष में पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच जारी किया जाता है। मोदी सरकार अब तक 13 किस्त जारी कर चुकी है। पहली किस्त (दिसंबर 2018-19) से 31614880 किसान लाभान्वित हुए थे।

इसके बाद दूसरी किस्त में 6.63 करोड़, तीसरी में 8.76 करोड़, चौथी में 8.96 करोड़ और पांचवीं में 10.49 करोड़ किसान परिवार लाभन्वित हुए। छठी किस्त में किस्ता पाने वाले लाभार्थियों की संख्या कम होकर 10.23 करोड़ रह गई। सातवीं किस्त भी 10.23 करोड़ किसानों के खातों में पहुंची, लेकिन आठवीं किस्त 11.16 करोड़ किसान पाने में कामयाब रहे। नौवीं किस्त 11.19 करोड़ और 10वीं 11.16 करोड़ किसानों के खातों में पहुंची। 11वीं 11.27 करोड़ को मिली।

सख्ती बढ़ी तो घटने लगी लाभार्थियों की संख्या
इसके बाद जब सरकार ईकेवाईसी, खातों का सत्यापन और खेत के कागजात का फिजिकल वेरिफकेशन करवाने का अभियान तेज की तो 12वीं किस्त पाने वाले किसानों की संख्या अचानक से घटकर 9.00 करोड़ पर आ गई। 13वीं किस्त 8.69 करोड़ लभार्थियों तक सिमट कर रह गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *