त्सोमगो झील के पास एवलॉन्च, 6 की मौत, 150 से ज्यादा फंसे
त्सोमगो
पूर्वी सिक्किम के त्सोमगो झील के पास बर्फीला तूफान आया है. इसमें 150 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है. खबर है कि 6 लोगों की मौत भी हो गई है. राहत और बचाव कार्य जारी है. ये एवलॉन्च 15वें माइल पर आया है. ये काफी फेमस टूरिस्ट प्लेस है. स्थानीय लोगों के अनुसार, यहां अचानक एवलॉन्च आया. इसके बाद बर्फ में 150 से ज्यादा लोग फंस गए हैं. बर्फ में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है. एवलॉन्च की वजह से 20 लोगों के घायल होने की भी खबर है.
मरने वालों में 4 पुरुष, 1 महिला और एक बच्चा है. एवलॉन्च के बाद घायलों को पास के आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां 6 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, ये हादसा दोपहर में 12 बजकर 20 मिनट पर हुआ.
सिक्किम पुलिस, सिक्किम के ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन, पर्यटन विभाग के अधिकारी और वाहनों के ड्राइवर बचाव अभियान में लगे हुए हैं. चेकपोस्ट के इंस्पेक्टर जनरल सोनम तेनजिंग भूटिया ने बताया कि पास केवल 13वें माइल के लिए जारी किए जाते हैं, लेकिन पर्यटक जबरदस्ती 15वें माइल की ओर जा रहे हैं. ये हादसा 15वें माइल पर हुआ है.