November 26, 2024

CG में फिर से पैर पसार रहा कोरोना, मिले 48 नए मरीज, एक्टिव केसों की सख्याँ 190

0

 रायपुर

छत्तीसगढ़ में कोरोना (Coronavirus) एकबार फिर डराने लगा है. पिछले 24 घंटे में 48 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही बिलासपुर (Bilaspur) में एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है. इसके बाद लोगों को कोरोना की एक और लहर का डर सताने लगा है. छत्तीसगढ़ में कितनी तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है इसे समझने के लिए प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर (Positivity Rate) पर नजर डालिए. सोमवार को संक्रमण दर 3.22 प्रतिशत रही जो मंगलवार को ही बढ़कर 4.92 प्रतिशत हो गयी है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है छत्तीसगढ़ में कितनी तेजी से कोरोना पैर पसार रहा है.

एक्टिव केस की संख्या 190
दरअसल मंगलवार के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक प्रदेशभर में 975 सैंपल की जांच हुई है. इसमें से 48 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मंगलवार को दुर्ग जिले में सर्वाधिक 18 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके अलावा बाकी जिलों की बात करें तो बस्तर, महासमुंद और कोण्डागांव से 01-01, राजनांदगांव से 02, बिलासपुर और धमतरी से 08-08 और राजधानी रायपुर से 09 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 190 हो गई है.पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 48 नए केस मिले हैं। जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 190 हो गई है। बिलासपुर में एक मरीज की मौत हो गई है। रायपुर में सबसे ज्यादा 55 एक्टिव केस हैं।

प्रदेश में 975 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें 48 मरीजों की पुष्टि हुई है। कोरोना के बढ़ रहे आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। अप्रैल के पहले दिन से लगातार केस बढ़ रहे हैं।

बिलासपुर में मरीज की मौत
छत्तीसगढ़ में पिछले 1 महीने में कोरोना के 2 मरीजों की मौत हो चुकी है. मंगलवार की हेल्थ रिपोर्ट में बिलासपुर जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई है. इससे पहले भी एक महिला की कोरोना से मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है रतनपुर क्षेत्र के पोड़ी में रहने वाले एक पुरुष को हाथ पैर में दर्द के शिकायत थी. तबियत बिगड़ने पर उसे जिले के प्राइवेट अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां कोरोना जांच में मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद कोरोना गाइडलाइन के अनुसार इलाज किया जा रहा थे, लेकिन मरीज की मौत हो गयी है.

इन पांच जिलों में बढ़ रहा संक्रमण
पिछले 24 घंटे में 8 जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसमें राहत की बात ये है कि 12 पॉजिटिव मरीज रिकवर हुए और बाकी जिलों में कोई नया केस नहीं मिला है. इसके अलावा राज्य के 12 जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं हैं, लेकिन 5 जिले ऐसे हैं जहां रोजाना कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. जहां सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ रही है, इसमें 55 एक्टिव मरीजों के साथ राजधानी रायपुर टॉप पर है. दुर्ग 30, राजनांदगांव 15, धमतरी 27 और बिलासपुर में 25 सक्रिय मरीज हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed