ताजनगरी का सफर महंगा, आगरा से लखनऊ, कानपुर, मथुरा के लिए रोडवेज बसों का किराया बढ़ा
लखनऊ
यूपी में मंगलवार से रोडवेज ने आगरा से विभिन्न रूटों पर जाने वाली बसों के किराए में बढ़ोत्तरी कर दी। आरएम ब्रह्मदत्त अग्रवाल ने बताया कि जैतपुर से वाया बाह होकर दिल्ली जाने वाले यात्रियों को 407 के बजाए 409 रुपये चुकाने होंगे।
इसके अलावा बाह से वाया इटावा से कानपुर जाने वाले यात्री को 321 के स्थान पर 322 रुपये चुकाने होंगे। बाह से जयपुर जाने वाले यात्री को 404 के स्थान पर 406 रुपये देने होंगे। बाह से गुरुग्राम जाने वाले यात्रियों को 397 के स्थान पर 399 रुपये चुकाने होंगे। आगरा से मथुरा होते हुए दिल्ली जाने वाले यात्रियों को अब 290 रुपये के बजाए 292 रुपये देने होंगे।
आगरा से कानपुर का किराया 456 रुपये
आगरा से कानपुर वाया इटावा जाने वाले यात्री अब 456 रुपये चुकाएंगे। आगरा से मेरठ जाने वाले यात्रियों को अब 350 रुपये किराया देना होगा। आगरा से कानपुर होते हुए लखनऊ जाने वाले यात्रियों को अब 586 रुपये चुकाने होंगे। आगरा से कानपुर होते हुए बनारस (2 बाई 2 जनरथ) जाने वाले यात्रियों को अब 1400 रुपये चुकाने होंगे। ईदगाह बस स्टेशन से मंगलवार को दो नई साधारण बसों का संचालन शुरु किया गया। उद्घाटन विधायक डॉ. धर्मेश ने किया। आयोजन राजेंद्र सिंह सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ईदगाह डिपो ने किया।