November 27, 2024

शिखर धवन ने की विराट कोहली की बराबरी, तो युजवेंद्र चहल ने तोड़ा लासिथ मलिंगा का महारिकॉर्ड

0

 नई दिल्ली

आईपीएल 2023 के 8वें मुकाबले में बुधवार रात पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स पर रोमांचक जीत दर्ज की। कप्तान शिखर धवन की 86 रनों की नाबाद पारी के चलते पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रन बनाए थे। इस स्कोर के सामने राजस्थान की टीम 192 ही रन बना पाई और पीबीकेएस ने यह मैच 5 रनों से अपने नाम किया। राजस्थान के खिलाफ अर्धशतक जड़े पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने भारतीय सुपर स्टार विराट कोहली की बराबरी कर ली है। धवन अब सबसे ज्यादा आईपीएल सीजन में कम से कम एक अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली के बराबर पहुंच गए हैं।
 
सबसे ज्यादा आईपीएल सीजन में कम से कम एक अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली और शिखर धवन अब संयुक्त रूप से पहले पायदान पर हैं। दोनों खिलाड़ियों ने 15-15 बार यह कारनामा किया है। वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर (14) दूसरे पायदान पर है।
 

सबसे ज्यादा आईपीएल सीजन में कम से कम 1 अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी

15 – विराट कोहली*
15 – शिखर धवन
14 – रोहित शर्मा
14 – डेविड वॉर्नर
13 – सुरेश रैना
13 – एमएस धोनी

वहीं इसी मैच में भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी बड़ा कारनामा किया। चहल पंजाब किंग्स के खिलाफ महंगे जरूर साबित हुए मगर एक विकेट चटकाते ही उन्होंने दिग्गज गेंदबाज लासिथ मलिंगा के बड़े रिकॉर्ड को धवस्त कर दिया है। चहल अब आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।
 
युजवेंद्र चहल ने पंजाब किंग्स के जितेश शर्मा को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की। चहल ने अभी तक आईपीएल में खेले 133 मैचों में 16.9 के स्ट्राइक रेट के साथ 171 विकेट चटकाए हैं। वहीं श्रीलंकाई लीजेंड लासिथ मलिंगा के नाम इस टूर्नामेंट में 170 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड था।

चहल के आगे अब सिर्फ ड्वेन ब्रावो रह गए हैं जिनके नाम आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक 183 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उम्मीद है चहल इस सीजन में यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *