September 25, 2024

बिलासपुर में आदिवासी समाज का रेल रोको आंदोलन , आज भी रद रहेंगी 12 ट्रेनें

0

बिलासपुर

 दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में खेमाशुलि रेलवे स्टेशन में सुबह छह बजे से आदिवासी कुर्मी समाज ने रेल रोको आंदोलन कर दिया। इस आंदोलन के चलते एक दर्जन से अधिक ट्रेनें रद रहीं। वहीं, बड़ी संख्या में ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया। इस आंदोलन का असर दूसरे दिन गुरुवार को भी दिखेगा। 12 ट्रेनें प्रारंभिक स्टेशन से नहीं छूटेंगी। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

दुर्ग से रवाना होने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस, 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस, 18030 शालिमार-कुर्ला एक्सप्रेस, 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस, 22169 रानी कमलापति- सांतरागाछी एक्सप्रेस, 12261 मुंबई-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस व 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद रही। थोक में इतनी ट्रेनों के परिचालन नहीं होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं 12262 हावड़ा-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग खड़गपुर-मिदनापुर-आद्रा-तालगरिया-बोकारो स्टील सिटी-रांची-नुआगांव-राउरकेला स्टेशन से चलाया गया।

इसी तरह 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, 22511 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस, 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार परिवर्तन मार्ग अनारा-राउरकेला-बोकारो स्टील सिटी-पुरुलिया-चांडिल सेे चलाई गई। इसके अलावा 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि, 12768 सांतरागाछी-नांदेडसमेत समेत एक दर्जन से अधिक ट्रेनें मिदनापुर-आद्रा-तालगरिया-बोकारो स्टील सिटी-रांची-नुआगांव- राउरकेला होकर चलीं। इसे अलावा बुधवार को योगनगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग ईब-झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर जंक्शन होकर गंतव्य तक पहुंचेगी।

गुरुवार को नहीं छूटेगी ये ट्रेनें

– 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस

– 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस

– 22170 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस

– 12222 हावड़ा-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस

– 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस

– 22894 हावड़ा-साईनगर शिर्डी एक्सप्रेस

– 18030 सांतरागाछी-कुर्ला एक्सप्रेस

– 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस

– 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस

– 18477 पुरी- योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस

– 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस

– 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *