November 27, 2024

मेडिकल इक्विपमेंट योजना का महाराष्ट्र मंडल कर रहा विस्तार

0

रायपुर

महाराष्ट्र मंडल एक बार फिर वाघोलीकर इक्विपमेंट योजना का विभिन्न शहरों के माध्यम से विस्तार कर रहा है। तीन दिवसीय लोकार्पण समारोह के दूसरे दिन रायपुर के नवनिर्मित मंडल भवन पहुंचे प्रदेशभर के महाराष्ट्र मंडल के प्रतिनिधियों को मंडल अध्यक्ष अजय काले ने व्हीलचेयर और मेडिकल बेड देकर इस योजना को आगे बढ़ाने, प्रचारित और विस्तारित करने का संदेश दिया।

काले ने कहा कि प्रदेश के सभी महाराष्ट्र मंडल रायपुर के महाराष्ट्र मंडल को मार्गदर्शक की भूमिका में देखते हैं। इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम रायपुर में चलाए जा रहे विभिन्न प्रकल्पों को छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों में भी विस्तारित करें और ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को इससे लाभान्वित करें। हमने करीब पांच साल पहले धमतरी, भिलाई, दुर्ग, बिलासपुर और कोरबा महाराष्ट्र मंडल को विभिन्न मेडिकल उपकरण दिए थे। इससे सैकड़ों लोग लाभान्वित हो चुके हैं। इन मंडलों की नि:स्वार्थ सेवा भावना और प्रबल हो, इसलिए हम इन्हें दोबारा मेडिकल उपकरण दे रहे हैं।

इस मौके पर महाराष्ट्र मंडल दुर्ग के सचिव अनिल जोशी ने कहा कि रायपुर मंडल से मिले मेडिकल उपकरण हमें अपनी जिम्मेदारियों का अहसास कराते हैं। इन जिम्मेदारियों को विस्तार देने का भी समय आ गया। रायपुर से मिले व्हीलचेयर और मेडिकल बेड की मांग मरीजों के बीच लगातार बनी हुई है। एक- दो बार आॅक्सीजन कंसंट्रेटर की डिमांड भी हो चुकी है। महाराष्ट्र मंडल सेक्टर- चार भिलाई के कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुलकर्णी के अनुसार रायपुर महाराष्ट्र मंडल से व्हील चेयर और मेडिकल बेड के रूप में मिल रही नई जिम्मेदारियों को स्वीकार करने के लिए हम तैयार हैं। हमें विश्वास है कि भविष्य में भी रायपुर महाराष्ट्र मंडल का हमें इसी तरह मार्गदर्शन और सहयोग मिलता रहेगा।

बिलासपुर में पारिजात और रेलवे महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष मोहन देवपुजारी, कोरबा महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष हेमंत माउलीकर के मुताबिक महाराष्ट्र मंडल रायपुर से मिले मेडिकल इक्विपमेंट के अलावा भी हम शत- प्रतिशत अपने सामर्थ्य से भी मेडिकल उपकरणों की संख्या और वैरायटी बढ़ाएंगे। वहीं धमतरी महाराष्ट्र मंडल के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष सुधीर बल्लाल कहते हैं कि महाराष्ट्र मंडल के प्रकल्पों की गतिविधियों को समझने के लिए हम वहां के पदाधिकारियों को दोबारा धमतरी आमंत्रित करेंगे। चिकित्सा उपकरण से धमतरी के भी कई मरीज लाभान्वित हो चुके हैं और हो रहे हैं।

रायपुर महाराष्ट्र मंडल में मेडिकल इक्विपमेंट का काम संभालने वाली रमा नाहरगडकर कहतीं हैं कि अब तक लगभग डेढ़ हजार लोग वाघोलीकर योजना से लाभ ले चुके हैं। अभी भी बहुत से गरीबों और जरूरतमंद परिवारों के मरीजों के पास महाराष्ट्र मंडल के मेडिकल उपकरण हैं। पहले की तुलना में मरीजों और उनके परिजनों में मेडिकल उपकरण लौटाने को लेकर काफी जागरूकता आ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *