संत ज्ञानेश्वर स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं सम्मानित
रायपुर
महाराष्ट्र मंडल द्वारा संचालित संत ज्ञानेश्वर स्कूल के शिक्षकों सहित पूरे स्टाफ को उनके समर्पण के लिए सम्मानित किया गया। बुधवार को उपाध्यक्ष श्याम सुंदर खंगन और सचेतक रविंद्र ठेंगड़ी ने स्कूल पहुंचकर सभी को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्राचार्य मनीष गोवर्धन भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर सचेतक रविन्द्र ठेंगड़ी ने शिक्षक स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा, यह महाराष्ट्र मंडल का सौभाग्य है कि उन्हें अपने स्कूल के लिए ऐसे समर्पित शिक्षक स्टाफ मिला है, जो न केवल शिक्षकीय कार्यों में पारंगत है, बल्कि महाराष्ट्र मंडल को भी अपना समझते हुए संस्था को आगे बढ़ाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहता है। महाराष्ट्र मंडल ने नौ करोड़ रुपये की लागत से जो नया भवन तैयार किया है, उनमें इन शिक्षकों की भूमिकाओं को भुलाया नहीं जा सकता।
मंडल उपाध्यक्ष श्याम सुंदर खंगन ने कहा कि स्कूल का स्टाफ शिक्षा के क्षेत्र में जितना गौरवशाली परिणाम देता है, हमें उम्मीद है कि महाराष्ट्र मंडल भवन की प्रगति में भी उनका वैसा ही योगदान रहेगा। इस मौके पर प्राचार्य गोवर्धन ने आश्वस्त किया कि महाराष्ट्र मंडल के हर प्रकल्प के उत्तरोत्तर प्रगति के लिए संत ज्ञानेश्वर स्कूल का स्टाफ समर्पित भाव से हमेशा प्रयत्नशील रहेगा। इस वर्ष भी हम न्यू एडमिशन का नया रिकॉर्ड बनाएंगे और कोरोना काल में शाला प्रवेश को लेकर आई रिक्तिका को दूर करेंगे। कार्यक्रम का संचालन पराग दलाल ने और आभार प्रदर्शन अस्मिता कुसरे ने किया।