November 27, 2024

बच्चे, बुजुर्ग, युवतियों ने उत्साह से हनुमान जन्म उत्सव पर दिखाएं साहसिक करतब, चढ़ाया छोला मंदिर पर ध्वज फहराया

0

 भोपाल
 राजधानी भोपाल के अखाड़ों के गुरु के मार्गदर्शन में श्री हिंदू अखाड़ा महासंघ द्वारा अपनी सनातनी परंपराओं का निर्वाह करते हुए एक दर्जन अखाड़ों में बच्चे बुजुर्ग युक्तियां द्वारा नंगे पर श्री बजरंगबली के जन्म उत्सव को उत्साह पूर्वक धूमधाम से मनाया भवानी चौक सोमवार से प्रारंभ हुई शोभायात्रा में अखाड़े ॐ शिव धाम अखाड़ा (नारायण कुशवाह) महाभारत अखाड़ा (भगवानदास कुशवाह) शिवगढ़ अखाड़ा (रामस्वरुप सोनी) खेड़ापति महावीर अखाड़ा (नत्थूलाल) खेड़ापति हनुमान अखाड़ा (जगदीश कुशवाहा) श्री राम बजरंग अखाड़ा (विनोद पहलवान) लवकुश अखाड़ा (चैनसिंह प्रजापति) उड़िया धाम अखाड़ा (जगन्नाथ जाल)  जारी अपनी विज्ञप्ति में हिन्दू अखाड़ा महासंघ के अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाहा एवम सचिव अनिल ठाकुर ने जारी विज्ञप्ति में बताया

कि चल समारोह में मुख्य आकर्षण का केंद्र 8 साल से लेकर 80 साल के बुजुर्गों द्वारा शस्त्र कला का प्रदर्शन किया साथ ही युवक युवतियों ने उत्साहपूर्वक करतब दिखाए चल समारोह में झांकी श्री हनुमान जी का विराट रूप श्री हनुमान जी का दरबार श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी की झांकी बागेश्वर धाम एवम श्री राम जी का परिवार की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा चल समारोह की अगवानी श्री सतीश विश्वकर्मा,कैलाशबेगवानी,चेतन भार्गव,आसिफ जकी नरेश जाधव संतोष साहू  किशोरी लाल पटेल,बलदेव शर्मा (चल समारोह संयोजक) विनोद सोनी आदि ने की एवम मधयप्रदेश शासन के मंत्री श्री विश्वास सारंग जी ने रात 8 बजे समस्त अखाड़े वाले का सम्मान किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित होने वालों में सर्व श्री किशोरी लाल पटेल,बलदेव शर्मा विनोद सोनी जगदीश कुशवाहा रामप्रसाद चंदेरिया पहलवान ओम प्रकाश सेन नन्नू लाल कुशवाहा भगवान दास कुशवाहा सुदामा साहू गोपी रज्जन लाल सैनी चैन सिंह प्रजापति जगन्नाथ जाल विशाल बाथम संतोष मेहरा आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *