November 27, 2024

20,000 करोड़ के बाजार पर है मुकेश अंबानी की नजर, आइसक्रीम मार्केट में लाएंगे भूचाल

0

मुंबई

देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) तेजी से उभर रहे आइसक्रीम मार्केट में उतरने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक रिलायंस रिटेल वेंचर्स (Reliance Retail Ventures) की एफएमसीजी कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स (Reliance Consumer Products) इंडिपेंडेंस (Independence) ब्रांड के साथ एंट्री मार सकती है। कंपनी ने पिछले साल गुजरात में यह ब्रांड लॉन्च किया था। कंपनी आइसक्रीम बनाने के काम को आउटसोर्स करने के लिए गुजरात की एक कंपनी के साथ बातचीत कर रही है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि रिलायंस की एंट्री से ऑर्गेनाइज्ड आइसक्रीम मार्केट में कंप्टीशन बढ़ सकता है। देश का आइसक्रीम मार्केट 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का है। इसमें 50 फीसदी हिस्सेदारी ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर की है।

इस बारे में रिलायंस को भेजे गए ईमेल का कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया। कंपनी एफएमसीजी सेगमेंट्स में अपने प्रॉडक्ट्स उतारना चाहती है। सूत्रों के मुताबिक उसकी गुजरात की आइसक्रीम कंपनी के साथ बातचीत फाइनल स्टेज में है। कंपनी इसी साल गर्मियों में अपनी आइसक्रीम लॉन्च कर सकती है। कंपनी अपने डेडिकेटेड ग्रॉसरी रिटेल आउटलेट्स के जरिए आइसक्रीम की बिक्री कर सकती है। कंपनी इंडिपेंडेंस ब्रांड के तहत एडिबल ऑयल, दाल, अनाज और पैकेज्ड फूड बेचती है। एक एक्सपर्ट ने कहा कि रिलायंस के आने से आइसक्रीम बाजार में भारी बदलाव आ सकती है और कंप्टीशन बढ़ जाएगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी के प्रॉडक्ट्स की रेंज क्या होगी और वह किन मार्केट्स पर फोकस करती है।

अभी किसका दबदबा है

भारत का आइसक्रीम मार्केट 20,000 करोड़ रुपये का है। इसमें ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर की हिस्सेदारी 50 फीसदी है। देश के लोगों की डिस्पोजेबल इनकम बढ़ रही है। इसके साथ ही देश में आइसक्रीम मार्केट के अगले पांच साल में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है। ग्रामीण इलाकों में भी मांग बढ़ रही है। ऐसे में कई और कंपनियां भी इस मार्केट में उतर सकती हैं। बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए Havmor Ice Creams, Vadilal Industries Ltd और Amul अपनी कैपेसिटी बढ़ा रही हैं। रिलायंस ने हाल में डेयरी सेक्टर के दिग्गज आरएस सोढ़ी को अपने साथ जोड़ा है। सोढ़ी कई साल तक अमूल में काम कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *