डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के मेडिसिन विभाग में आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम
रायपुर
वर्ल्ड हेल्थ डे के उपलक्ष्य में मरीजों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के मेडिसिन विभाग की ओपीडी में किया गया, जिसमें मरीजों को डायबिटीज, हाइपरटेंशन, मोटापा तथा अन्य बीमारियों के संबंध में जूनियर डॉक्टर, डॉ. उज्मा , डॉ. निधि, डॉ. भूपेंद्र, डॉ. साजिद एवं डॉ. सार्थक द्वारा जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मरीजों की शंकाओं और बीमारी से जुड़े सवालों का जवाब दिया गया तथा उन्हें स्वस्थ्य जीवन के महत्व के बारे में समझाया गया। इस दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ. एस. बी. एस. नेताम, विभागाध्यक्ष मेडिसिन डॉ. डी.पी. लकड़ा, मेडिसिन विभाग के कंसल्टेंट चिकित्सक डॉ. आर. एल. खरे, डॉ. वाय. मल्होत्रा, डॉ. एस. चंद्रवंशी, डॉ. अर्चना टोप्पो, डॉ. मनीष पाटिल, डॉ. हिमेश्वरी वर्मा, डॉ. अजित कुमार एवं डॉ. निमेष साहू उपस्थित रहे।