September 27, 2024

हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा की इस खास सूची में जुड़ा क्रुणाल पांड्या का नाम, IPL में किया ये कारनामा

0

 नई दिल्ली

क्रुणाल पांड्या ने शुक्रवार रात हरफनमौला प्रदर्शन कर लखनऊ सुपर जाएंट्स की जीत में अहम भूमिका निभाई। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में क्रुणाल ने पहले गेंदबाजी में 3 विकेट चटकाए, वहीं इसके बाद उन्होंने 34 रनों की शानदार पारी खेल टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। इस प्रदर्शन के साथ बाएं हाथ के इस हरफनमौला का नाम हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा जैसे खास खिलाड़ियों की सूची में जुड़ गया है।

क्रुणाल पांड्या आईपीएल में 30 से अधिक रन के साथ 5 से कम की इकॉन्मी से 3 विकेट चटकाने वाले 8वें खिलाड़ी बने हैं। ये कारनामा सबसे पहले रोहित शर्मा ने 2009 में किया था। वहीं क्रुणाल पांड्या से पहले इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या ने 2022 में अपना नाम दर्ज कराया था। इस लिस्ट में एक से ज्यादा बार अपना नाम दर्ज कराने वाले एकमात्र खिलाड़ी रविंद्र जडेजा हैं जिन्होंने 3 बार यह कारनामा किया है।

रोहित शर्मा बनाम एमआई (2009)
रविंद्र जडेजा बनाम डीईसी (2012)
अमित मिश्रा बनाम पीडब्ल्यूआई (2013)
रविंद्र जडेजा बनाम केकेआर (2013)
अक्षर पटेल बनाम आरसीबी (2017)
रविंद्र जडेजा बनाम आरसीबी (2021)
हार्दिक पांड्या बनाम आरआर (2022)
क्रुणाल पांड्या बनाम SRH (2023)*

बात मुकाबले की करें तो सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्क्रम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 121 ही रन लगाए थे। इस स्कोर को लखनऊ की टीम ने 4 ओवर और 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। लखनऊ की टीम इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल के पहले पायदान पर पहुंच गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *