November 15, 2024

JD(S) प्रत्याशी ने पुलिस कमिश्नर से की बहस, पुलिस ने कुल 7 लोगों के खिलाफ दर्ज किया FIR

0

कर्नाटक
शहर के पुलिस आयुक्त के साथ बहस करने पर JD(S) के एक उम्मीदवार सहित 7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसकी जानकारी शनिवार को सूत्रों ने दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कलबुर्गी के रोजा थाने में JD(S) उम्मीदवार नासिर हुसैन उस्ताद और उनके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। नसीर, जिन्हें मामले में मुख्य आरोपी के रूप में नामित किया गया है, कलबुर्गी उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। उसके सहयोगी अफजल मोहम्मद, शफी पटेल, मुदस्सिर, गौस भगवान, मजहर लातोर, तलह और सोहेल को मामले में सह-आरोपी के रूप में नामित किया गया है। JD(S) नेता की पुलिस आयुक्त चेतन के साथ उस समय बहस हुई जब पुलिस बुधवार को मुस्लिम चौक के पास रेहड़ी-पटरी वालों को खाली करा रही थी।
 

पुलिस आयुक्त से हुई थी कहासुनी

इलाके में ट्रैफिक जाम की शिकायतों के बाद कार्रवाई की गई थी। जब रेहड़ी-पटरी वाले कार्रवाई का विरोध कर रहे थे, तब नासिर उनके साथ हो गए और उन्होंने सार्वजनिक रूप से पुलिस आयुक्त से सवाल किए। कहासुनी के बाद उन्होंने पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए धरना दिया था।
नेता ने कहा कि रमजान के दौरान दुकानें खुलेंगी और त्योहार के बाद विधिवत हटा दी जाएंगी और पुलिस को उन्हें परेशान नहीं करना चाहिए।

इस संबंध में रोजा थाना निरीक्षक महंतेश बसापुरा ने शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने आईपीसी की धारा 143, 147, 283 और 149 के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *