छत्तीसगढ़ माॅडल से ही मध्यप्रदेश का विकास होंगा – नंदकुमार बघेल
भोपाल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के पिताजी नंदकुमार बघेल के भोपाल आगमन पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आंबेडकर) के राष्ट्रीय महासचिव डा मोहनलाल पाटील ने उनका स्वागत समारोह तुलसीनगर, भोपाल में आयोजित किया ।
वरिष्ठ समाजसेवी, कुर्मि समाज एवं मतदाता जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा आरपीआई (आम्बेडकर) के राष्ट्रीय सल्लाहकार नंदकुमार बघेल स्वागत समारोह में क्रांति शाहु, अभिषेक पटेल, यु जी चवरे, प्रकाश सोनवने, इंदुताई पाटील, कैलाश वल्ले, रामदास घोसले, प्रकाश रणवीर, धनराज शेन्डे, विजय नेमा, अजय मिश्रा, कुवरलाल रामटेके, अमजद सिध्दिकी, सिध्दार्थ पाटील, शैलेन्द पाल, कैलाश वैध, महादेव डोंगरे, ज्ञानेश्वर ढोके, हरिश लोनारे, गणेश खोब्रागडे, संदिप मानकर, राहुल मेश्राम, प्रतिभा गजभिये, उमेश नारनवरे, सुमेध वाघमारे, चक्रविर निकोसे आदि ने स्वागत किया ।
नंदकुमार बघेल जी स्वागत समारोह अवसर पर संम्बोधित करते हुये कहा कि छतिसगढ के मुख्यमंत्री एव मेरे पुत्र भूपेश बघेल जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद तेजी से विकास हुआ है। मध्यप्रदेश में विकास के भूपेश व्दारा जनहित में प्रारंभ की गई योजनाओं को मध्यप्रदेश में लागु करना होंगा। मध्य प्रदेश से छतिसगढ़ अलग होने पर उसका तेजी से विकास हुआ है।
मध्यप्रदेश में मुख्य मंत्री पिछडे वर्ग से होना चाहिए । इस अवसर पर डा मोहनलाल पाटील ने नंदकुमार बघेल जी के सम्बन्ध में कहा कि 87 वर्षीय होने के बावजूद तथागत बुध्द और बाबासहाब आम्बेडकर जी के मिशन के लिए कार्य कर रहे है। इनसे हमे समाज में निरतंर कार्य करने की प्रेरणा प्राप्त होती है।