अमेरिका के ओक्लाहोमा यूनिवर्सिटी में गोलीबारी की खबर, कैंपस में ही मौजूद है शूटर, खतरे में सैकड़ों छात्र
अमेरिका
अमेरिका के एक और यूनिवर्सिटी में शूटिंग की खबर सामने आ रही है और सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, ओक्लाहोमा विश्वविद्यालय कैंपस में एक शूटर अभी भी सक्रिय है। ओक्लाहोमा विश्वविद्यालय ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है, कि शूटर अभी भी कैंपस में मौजूद है। शूटिंग की खबर यूनिवर्सिटी के नॉर्मन कैंपस से आ रही है, जो दक्षिणी हिस्सा है।
यूनिवर्सिटी के ट्वीट में कहा गया है, कि "वान वीलेट ओवल में एक सक्रिय शूटर है। अभी तुरंत कार्रवाई करें"। वहीं, ट्वीट में छात्रों को भागने, छिपने या फिर सामने आने पर उस शूटर से लड़ने की अपील की गई है। अमेरिकी समय के मुताबिक, ये ट्वीट रात करीब साढ़े 9 बजे की गई है। वहीं, रात 9:45 बजे के एक और ट्वीट में कहा गया है, कि कैंपस में पुलिस पहुंच चुकी है और फायरिंग की जांच की जा रही है। वहीं, ट्वीट में विश्वविद्यालय के दक्षिणी हिस्से में छात्रों को नहीं जाने की सलाह दी गई है।