November 28, 2024

दिग्विजय महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम असंतोषजनक, एनएसयूआई ने की रिवैल्युएशन की मांग

0

राजनांदगांव

राजनांदगांव एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष उज्जवल निर्मलकर के नेतृत्व में  शनिवार को दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.के.एल.टाण्डेकर को मांग पत्र सौंपा। एनएसयूआई पूर्व प्रदेश संयुक्त महासचिव राजा यादव ने कहा कि इस वर्ष प्रदेश के पर सभी आटोनॉमस महाविद्यालयों में नई शिक्षा नीति लागू हुई है जिसमें  दिग्विजय आॅटोनॉमस महाविद्यालय भी शामिल है इस वर्ष प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा हुई। जिसमें  बीएससी 1 सेमेस्टर गणित समुह में 37 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण, बीएससी 1 सेमेस्टर बायो समुह में 39 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए है। साथ ही बी कॉम में 43 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। बाकी बचे विद्यार्थी में कुछ एटीकेटी एवं अत्यधिक मात्रा में विद्यार्थी अनुर्तीण हुए है। अनुतीर्ण हुए छात्रों के पास ना रिवेल कराने का विकल्प नहीं है। और ना ही अगली कक्षा में बैठने का कोई मौका है।

एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष उज्जवल निर्मलकर ने कहा कि नई शिक्षा नीति के परीक्षा के नियमों को बदलाव किया जाना चाहिए। जिससे कि सभी छात्रों को रिवेल की सुविधा दी जानी चाहिए एवं अनुतीर्ण हुए छात्रों को आगामी कक्षा में प्रवेश दिया जाना चाहिए। एनएसयूआई जिला सचिव सागर यादव ने कहा कि हमारी माँगो को जल्द से जल्द पुरा किया जाना चाहिए। जिससे छात्रों का हित हो सके। यहां यह बताना जरुरी होगा कि बीएससी 1 सेमेस्टर मैथ्य गु्रप में 95 छात्र पास 87 छात्र एटीकेटी 57 छात्र फेल  37 प्रतिशत पास। बीएससी 1 सेमेस्टर बायो गु्रप में 168 छात्र पास 170 छात्र एटीकेटी 119 छात्र फेल  39 प्रतिशत पास तथा बी कॉम  1 सेमेस्टर में 168 छात्र पास 170 छात्र एटीकेटी 119 छात्र फेल  43 प्रतिशत पास हुए।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएसयूआई पूर्व प्रदेश संयुक्त महासचिव राजा यादव , एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष उज्जवल निर्मलकर, जिला सचिव सागर यादव, अंकित हरिहारणों, संतोष सिन्हा, आशीष साहू, मिथलेश, सतीश साहू, टिकेश सिन्हा, तरूण वैष्णव सहित छात्रनेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *