September 25, 2024

विधायक कमरो ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का भूमि पूजन

0

मनेंद्रगढ़

प्रदेश की संवेदनशील भूपेश सरकार बुनियादी सुविधाएं जनता को प्राथमिकता से मुहैया करा रही है। विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है, लेकिन सभी निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से होने चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार कीकोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उक्त बातें सविप्रा उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहतविधायक गुलाब कमरो ने नगर पंचायत खोंगापानी में करोड़ों की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों के भूमि पूजन के दौरान कही। विधायक कमरो ने 2 करोड़ 51 लाख 84 हजार रूपए की लागत से पंचायत क्षेत्र के स्थित कोल दफाई में राज्य प्रवर्तित योजना मद 48 लाख 62 हजार की लागत से तालाब/पोखरी निर्माण कार्य सहित कुल 3 करोड़ 46 लाख रूपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष राजाराम कोल, नेता प्रतिपक्ष जगदीश मधुकर सहित पार्षद, एल्डरमेन व नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। विधायक कमरो ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा शासन में 15 वर्षों तक विकास के नाम पर छलावा होता रहा। जनता मूलभूत सुविधाओं की मोहताज रही, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद उपेक्षित रहे क्षेत्रों में विकास को गति मिली है। यही वजह है कि सरकार के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है।

विधायक कमरो ने खोंगापानी में जिन कार्यों का भूमि पूजन किया उनमें वार्ड क्र. 13 रैदान भवन में संत रविदास की प्रतिमा स्थापना, झिरिया के पास बाउंड्रीवाल एवं पानी टंकी निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 3 में सीआरओ कैम्प के पास बाउंड्रीवाल निर्माण, वार्ड क्र. 6 में सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 7 में सीसी रोड एवं पुलिया निर्माण, वार्ड क्र. 15 में बाबूलाल के घर के पास सांस्कृतिक शेड निर्माण, वार्ड क्र. 9 स्थित मौर्या पंडा के पास सांस्कृतिक शेड निर्माण, एकतानगर मिनी स्टेडियम में स्ट्रीट लाईट फिटिंग, वार्ड क्र. 12 में मिनी गार्डन सौंदर्यीकरण, वार्ड क्र. 1 में सायकल स्टोर से आंगनबाड़ी तक सीसी रोड, वार्ड क्र. 2 में मन्नू के घर से किशन के घर तक एवं पंडाल से गोाल रौतिया के घर तक सीसी रोड निर्माण, वार्ड क्र. 4 में कमलेश पाठक के दुकान से लेकर शिव मंदिर होते हुए चौक से लेकर सनराइज स्कूल तक बीटी रोड निर्माण, वार्ड क्र. 5 में मुख्य मार्ग मांगलिक भवन से सूर्योदय पंडाल तक बीटी रोड, वार्ड क्र. 8 में एसईसीएल अस्पताल से बंगाली टीव्ही सेंटर तक आरसीसी नाली निर्माण, वार्ड क्र.8, 10, 11 एवं 14 में सीसी रोड निर्माण, वार्ड क्र. 15 में आरसीसी नाली, वार्ड क्र. 1 से 15 तक प्रकाश व्यवस्था हेतु स्ट्रीट लाइट पोल विस्तार कार्य एवं मेन मार्केट तथा सार्वजनिक स्थलों में स्ट्रीट लाइट पोल एवं फिटिंग कार्य सहित वार्ड क्र. 1 कोल दफाई स्थित राज्य प्रवर्तित योजना मद से तालाब/पोखरी निर्माण आदि कार्य शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed