पोलमपल्ली के जंगल में हुई मुठभेड़, जवानों ने 3 नक्सलियों को गोली लगने का किया दावा
सुकमा
जिले के पोलमपल्ली थाना क्षेत्रके जंगल में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर आज सुबह सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। जैसे ही जवान मौके पर पहुंचे नक्सलियों ने जवानों को देखकर फायङ्क्षरग शुरू कर दिया, रुक-रुक कर करीब आधे घंटे तक फायरिंग हुई। जवाबी कार्यवाही में नक्सली अपने को कमजोर पड़ता देखकर भाग खड़े हुए। इस मुठभेड़ में जवानों ने 3 नक्सलियों को गोली लगने का दावा किया है, घायल नक्सलियों को उनके साथी लेकर जाने में सफल रहे हैं। सर्चिंग में मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्री भी बरामद किया गया है। जवान अब भी मौ•े पर ही मौजूद हैं, इलाके की सर्चिंग की जा रही है।
पोलमपल्ली के जंगल में हुई मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर आईजी सुदरराज पी. ने करते हुए बताया कि कल शाम नक्सलियों के द्वारा तीन व्यापारी पिटाई कर उससे लूटे हुए सामग्री एवं एक बाईक भी मौके से बरामद किया गया है। उल्लेखनीय है कि दोरनापाल से तीन व्यापारी प्रदीप, गोपो एवं प्रधान प्रति दिन की भांति किराना समान गांव-गांव बेचने के लिए दोरनापाल से करीब 18 किमी दूर स्थित ग्राम पालामडगु गये हुए थे, शनिवार शाम 04 बजे नक्सलियो ने तीनों की जमकर पिटाई की, उसके बाद नक्सलियों ने इन व्यापारियों से मोटरसाइकिल भी छीन ली। इसके बाद तीनो ने इसकी जानकारी परिजनों दी, जिसके बाद परिजन पोलमपल्ली से पिकअप लेकर गांव पहुंचे और तीनों को दोरनापाल लाया गया। इसी दौरान नक्सलियों की पिटाई से एक व्यापारी प्रदीप ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल दोनो व्यापारी गोपो व प्रधान का उपचार दोरनापाल अस्पताल में चल रहा है,दोनो काफी दहशत में है।